ये सारी समस्याएँ अंग्रेजी पर आधारित कीबोर्ड के प्रयोग से होती हैं । आप देवनागरी पर आधारित कीबोर्ड का प्रयोग करना सीखें अर्थात् ऐसा कीबोर्ड जिससे किसी देवनागरी अक्षर को एक ही बार किसी कुंजी या कुंजी समूह को दबाने से टाइप किया जा सके । इसमें भी दो प्रकार में से सुविधानुसार किसी एक का प्रयोग किया जा सकता है - रोमन पर आधारित अर्द्ध-ध्वन्यात्मक (semi-phonetic) परन्तु देवनागरी की प्रकृति पर आधारित कीबोर्ड (जैसे यूनिनागरी आदि), पूरी तरह देवनागरी पर आधारित कीबोर्ड (जैसे, इन्सक्रिप्ट, रेमिंगटन, गोदरेज आदि) । मैं जाँच के लिए यूनिनागरी-NP कीबोर्ड व्यक्तिगत मेल से भेज रहा हूँ । युक्ताक्षर अक्षरों के लिए हलन्त चिह्न का प्रयोग करें ।
---नारायण प्रसाद