क्या बेटा वैसा प्रेम माता पिता को दे सकता है जैसा उसके माता पिता ने
उसको
दिया था? यह एक सवाल है जो हर बूढ़े माता पिता को सताता है और नौजवान
इस
से बेफिक्र रहता है.
पढें और देखें
http://aqyouth.blogspot.com/2010/10/blog-post_12.htmlयह क्या है बेटा ? गौरैया गौरैया गौरैया
एक ऐसी फिल्म जो हर किसी को देखनी चहिये, जिस से उसे बाप और बेटे की
मुहब्बत का फर्क समझ मैं आ सके. मैंने जब इस फिल्म को देखा, तो बार बार
देखने का दिल करता गया. आप भी देखें और अपने विचार प्रकट करें.