बच्चों के भोजन के अधिकार पर दूसरा राष्ट्रीय अधिवेशन
भोपाल, मध्यप्रदेश में 20 से 22 जनवरी 2011 को
प्रिय मित्रों,
हम आपको बच्चों के भोजन के अधिकार पर 20-22 जनवरी 2011 को भोपाल में दूसरे राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने का आमंत्रण दे रहे हैं।
पहला अधिवेशन अप्रैल 2006 को हैदराबाद में हुआ था। इसके बाद से बीते पांच साल में बच्चों के भोजन के अधिकार को लेकर जमीनी स्तर पर, अभियान के रूप में और नीतिगत विषय पर कई बदलाव हुए हैं। इसे देखते हुए लगता है कि देशभर में बच्चों के भोजन के अधिकार की स्थिति, नीतियों और अभियान से हुए बदलावों पर हमें एक बार फिर मिलकर चर्चा करनी चाहिए, ताकि आगे की योजना तैयार की जा सके। भोजन के अधिकार और बाल अधिकारों पर काम कर रहे संगठनों के लिए भी यह एक समग्र रणनीति तैयार करने का अच्छा मौका है।
अधिवेशन का आयोजन 6 साल
से कम उम्र के बच्चों के लिए कार्यरत समूह (भोजन के अधिकार अभियान और जन स्वास्थ्य
अभियान) और बाल अधिकारों के नेटवर्क व इससे जुड़ी संस्थाओं, जैसे
फोर्सेस, आईएसीआर और हक आदि के द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम के सम्बन्ध में की गयी प्राथमिक चर्चाओं के अनुसार कुछ मुद्दों पर सहमति बनी है इसके अनुसार अधिवेशन में नीचे लिखे कुछ मुद्दों पर प्रमुखत: चर्चा होगी। अधिवेशन की विषयवस्तु बच्चों के भोजन के अधिकार में सरकारों की जवाबदेही सुनिश्चित करने पर केंद्रित होगी।
चर्चा में शामिल मुद्दे -
अधिवेशन में समग्र सत्रों के साथ समानांतर कार्यशालाएं, तकनीकी सत्र, सांस्कृतिक गतिविधियां भी होंगी जिससे पोषण, स्वास्थ्य, बाल अधिकारों और भोजन के अधिकार अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं/संगठनों/नेटवर्क के बीच जानकारियॉं साझा हो सके।
इस अधिवेशन के लिए संसाधनों की व्यवस्था, व्यक्तिगत समर्थकों द्वारा दिये गए दान एवं भाग लेने वाली संस्थाएं/प्रतिभागियों द्वारा दिये गये योगदान से की जायेगी। तीन दिवसीय इस आयोजन में प्रति व्यक्ति 1200 रुपए का खर्च आ रहा है। हमारा अनुरोध है कि जो इसे वहन कर सकते हों, वे इस राशि को या इससे कुछ कम राशि रजिस्ट्रेशन शुल्क के बतौर भेजें। आयोजन में प्रतिभागिता के लिए प्रति व्यक्ति न्यूनतम रजिस्ट्रेशन फीस (तीन दिन के लिए) 150 रुपए तय की गई है।
अधिवेशन के लिए सीमित संख्या
में ही प्रतिभागियों को आयोजन स्थल पर ठहराने का इंतजाम हो सकता है। हमारा अनुरोध
है कि आप यथाशीघ्र अपने और संगठन के भाग लेने की पुष्टि करने का कष्ट करें। अपना
जवाब हमें ई-मेल के जरिए इस पते पर भेजें : childrensr...@gmail.com. कार्यक्रम कार्यक्रम को लेकर आपके
सुझाव आमंत्रित हैं।
उम्मीद है भोपाल में जरूर मुलाकात होगी।
आपके साथ,
6 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कार्यरत समूह (भोजन के अधिकार अभियान और जन स्वास्थ्य अभियान) (अरुण गुप्ता, बिराज पटनायक, देविका सिंह, दीपा सिन्हा, ज्यां द्रेज, राधा होला, सचिन जैन, समीर गर्ग, सेजल दांड, वंदना प्रसाद, वीणा शत्रुघ्न और टी. सुंदरामन)
संपर्क : भोपाल - रोली शिवहरे (09425466461), सचिन जैन (09977704847), प्रषांत दुबे (09425026331)
दिल्ली - दीपा सिन्हा (09650434777), सेजल दांड (08130200062), वंदना प्रसाद (09891552425)
--