CRTF Convention Resolutions in Hindi

2 views
Skip to first unread message

children's right to food

unread,
Feb 9, 2012, 12:27:46 AM2/9/12
to childrensr...@googlegroups.com
साथियों,

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि भोपाल में 20 से 22 जनवरी 2012 को बच्‍चों के भोजन के अधिकार को लेकर एक अधिवेशन का आयोजन किया गया। यह हैदराबाद में 2006 को बच्‍चों के भोजन के अधिकार को लेकर हुए पहले अधिवेशन के बाद पहला कदम था।

इस अधिवेशन का प्रमुख उद्देश्‍य बच्‍चों के भोजन के अधिकार को लेकर विशेष रूप से प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त करने के लिए व्‍यक्‍तियों, संगठनों को एकजुट करना, उनके अनुभवों को बांटने और भावी रणनीतियां तैयार करने का था। इस मुद्दे पर कई प्रकार से काम कर रहे देश के 19 राज्‍यों के 700 से अधिक प्रतिभागियों ने अधिवेशन में भाग लिया।

हम अधिवेशन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का धन्‍यवाद अदा करते हैं। आप सभी के सामूहिक सहयोग से ही अधिवेशन सफल रहा।

अधिवेशन से निकली बातों को अंतिम प्रस्‍ताव के रूप में आकार दिया गया है, जो इस पत्र के साथ संलग्‍न है। अभी हम एक रिपोर्ट पर काम कर रहे हैं, जिसे जल्‍द ही आपके साथ साझा किया जाएगा। अधिवेशन के दौरान राज्‍य स्‍तरीय कार्रवाई योजनाओं पर भी चर्चा हुई। इसमें दर्ज कार्रवाई के मुख्‍य बिंदु इस प्रकार हैं :

  • पोस्‍टकार्ड अभियान : संसदीय स्‍थाई समिति को राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक के प्रारूप में बच्‍चों को लेकर बेहद सीमित प्रावधान किए जाने के विरोध में पोस्‍टकार्ड भेजना।
  • राज्‍य स्‍तरीय बैठकों/ अधिवेशन का आयोजन।
  •  राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक और बच्‍चों के भोजन के अधिकार के मुद्दे पर राज्‍यों के सांसदों, विधायकों से भेंट करना।
  •  ग्रामसभाओं में बच्‍चों के भोजन के अधिकार के मुद्दे को उठाना।
  • अधिवेशन में की गईं सिफारिशों को ग्राम स्‍तर तक लोगों को बताना।
  •  दिल्‍ली में 18 फरवरी को होने वाले भोजन के अधिकार के राष्‍ट्रीय अधिवेशन में भाग लेना।
  • बच्‍चों के भोजन के अधिकार, बच्‍चों के शारीरिक विकास की निगरानी और कुपोषण के बारे में समुदाय आधारित अभियान शुरू करना।
  • भोजन के अधिकार के मुद्दे पर मीडिया को सक्रिय रूप से भागीदार बनाना।

कृपया आप उपरोक्‍त बिंदुओं पर अपने क्षेत्र में की जा रही फॉलोअप गतिविधियों से हमें जरूर अवगत कराएं। इन गतिविधियों का ब्‍योरा ई-मेल या डाक के जरिए अभियान के सचिवालय को भेजें। नियमित रूप से भेजी जाने वाली गतिविधियों को भोजन के अधिकार अभियान की वेबसाइट (www.righttofoodindia.org)पर पोस्‍ट किया जाएगा, साथ ही इसे ई-मेल के जरिए प्रसारित करने का प्रयास भी किया जाएगा।

बच्‍चों के भोजन के अधिकार अभियान में हम आपकी निरंतर सक्रिय भागीदारी की उम्‍मीद कर रहे हैं। साथ ही हमें यह भी उम्‍मीद है कि हम जल्‍द ही फिर मिलेंगे।

शुभकामनाओं सहित,

बिराज पटनायक, दीपा सिन्‍हा, देविका सिंह, राधा होल्‍ला, सचिन जैन, समीर गर्ग, सेजल दांड और वंदना प्रसाद

(भोजन के अधिकार अभियान और जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियान के लिए छह साल से कम उम्र के बच्‍चों के कार्यकारी समूह की ओर से)

 


Postcard matter and Gram sabha resolution.docx
Postcard matter and Gram sabha resolution.pdf
CRTF Convention resolutions_hindi.pdf
bhopal convention resolutions final 2Feb2012 (6).docx

Uma Chaturvedi

unread,
Feb 9, 2012, 1:34:21 AM2/9/12
to childrensr...@googlegroups.com

दोस्तों

बहुत बहुत धन्यबाद

 आप सभी ने इतने अहम मसलो पर जो निर्णय लिए है हम उन निर्णयों के साथ है और बच्चो के भोजन के अधिकार से सम्बन्धित मुद्दों पर जो बिंदु तय किये गये है हम उन पर निरंतर कार्य कर पूर्ब की भांति आप सभी से उन प्रक्रियाओं को हम निरंतर आपसे साझा करेंगे.


शुभकामनाओ सहित
उमा चतुर्वेदी
सहयोग - सप्पोर्ट इन डवलपमेंट
श्योपुर/शिवपुरी मध्य प्रदेश
०९४२५७१०४५०

2012/2/9 children's right to food <childrensr...@gmail.com>

--
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "Children's Right to Food, India" group.
To post to this group, send email to childrensr...@googlegroups.com.
To unsubscribe from this group, send email to childrensrightto...@googlegroups.com.
For more options, visit this group at http://groups.google.com/group/childrensrighttofood?hl=en.



--
UMA Chaturvedi
SHAYOG – Support in Development
C% Bhramanand ojha,Near thsil, block Karhal
Dist. SHEYOPUR (M.P.)
Mob. 09425710450,9893532325,PH. 07533 – 280282
Residence : C% Sanjay Kashyap
Near jadibuti godowm SHIVPURI (M.P.)
Email :sahy...@gmail.com,uma...@yahoo.com,
sahariyam...@gmail.com,Umas...@gmail.com







Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages