You do not have permission to delete messages in this group
Copy link
Report message
Show original message
Either email addresses are anonymous for this group or you need the view member email addresses permission to view the original message
to cheatedbyreli...@googlegroups.com
15मई2013 को ठीक ईसी तरह मुझे भी विकरम ओवराए नाम के ठग का फोन आया आप एक लाख रूपये इन्बेशट करो तो 45 दिनो के अन्दर आपको 10लाख का लोन दे दिया जाऐगा मैने एक लाख दे दिया फिर लगभग 20 जुलाई को फोन आया कि आपके लोन की फाइल बन गई है टैक्स हेतु आपको 52000रिफन्डेबल एक ओर पोलिसी लेनी पडेगी ओर 15 दिनो के भीतर लोन क्लीयर हो जाऐगा 15 सितम्बर को फिर उसी तरह आपको फिर 32000 की रिफन्डेबल पालिसी लेनी पडेगी तभी आपका लोन ओर 52,32हजार एक साथ आपको दे दिया जाऐगा मैने इस बार कहा भाई मेरे पास अब कुछ नही बचा है जो कुछ भी था मैने दे दिया हैविकरम ओवराए ने मुझे विश्वास मे लेते हुऐ कहा आप आखरी वार 32हजार की पालिसी लो दयह सारा पैसा आपको मिल जाऐगा अब मैने लोन लेने के लिए लोन ले कर पालिसी ली फिर मैने उनको बार बार फोन करके पेछना शुरू किया कि कब मुझे लोन मिलेगा तो एक दिन किसी ओर ब्यक्ति का फोन आया कि अब एन ओ सी के लिए दस पर्तिशत 115000 ओर जमा करवाओ तभी आपको लोन मिलेगा मैने यह सब अपने एक मित्र को जब यह सारा किस्सा सुनाया तो उसने कहा नेट पर देखते है तो इस सारे फर्उड का पता चला मै तो परेशान हो गया हू मैने लगभग 84000रु अपने रिश्तेदारो से माग कर लगाऐ है ओर अब सभी ने मागने शुरू कर दिए है सोचा था जब लोन मिलेगा तो सबके पैसे लोटा दूगा ओर बाकी से कुछ बिजनस करूगा अब तो सब लूट लिया रिलाईन्स ने