भारत में नदियों को जोडकर वाटर ग्रीड कब बनेगा

5 views
Skip to first unread message

Rakeshwar Verma

unread,
Jun 22, 2009, 6:33:26 AM6/22/09
to चर्चा
देश के विभिन्‍न भागों में पानी की समस्‍या विकराल रूप ले रही है। जमीन
के अन्‍दर पानी समाप्‍त होने के कगार पर है। इस अवस्‍था में भी यदि हमारी
नदियों का पानी बिना प्रयोग किये समुद्र मे जाकर गिरता है तो यह नदियों
के पानी का बुरा प्रबंधन ही कहलाऐगा। हमारे देश के इण्‍डोगंजैटिक पलेन मे
पानी की काफी मात्रा है तथा मानसून के मौसम में तो बाढ का पानी खुशहाली
के बजाऐ तबाही लाता है। ऐसे में हम नदियों तथा नहरो का जाल बिछाकर उस
पानी को देश के अन्‍य भागो में ले जाने कि योजना क्‍यों नही बनाते। सरकार
को तुरंत वाटर्ग्रीड कमीसन जैसी कोई संस्‍था बनाकर इस काम को ग्रामीण
रोजगार योजना तथा इन्‍फ्रास्‍ट्रकचर बोर्ड के माध्‍यम से बडी नदियों को
जोडने का काम तुरन्‍त शुरू करना चाहिए। देश की जन्‍ता को भी इसके लिए
सरकार पर दबाब बनाना चाहिए क्‍योकि हमारी सरकारे देश के लिए लम्‍बी अवधी
की योजनाऐ कम ही बनाती है।
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages