राहुल महाजन- दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन के इकलौते बेटे और लगातार विवादों से घिरे रहने वाले व्यक्ति।
आज वे फिर एक बड़े विवाद के घेरे में हैं और उन पर आरोप है कि सिर्फ ढाई महीने पहले जिस लड़की से उन्होंने शादी की थी उसे वे इतनी बुरी तरह मारते-पीटते रहे हैं कि वह डर कर अपने मायके वापस चली गयी है और तलाक चाहती है।
राहुल महाजन इससे पहले नशीली दवाओं के सेवन के कारण मरते-मरते बचे थे।
जाहिर है, अब यह खबर टीवी चैनलों और अखबारों में खूब छायी रहेगी और राहुल महाजन फिर एक बार बिगलैड़ नेता-पुत्र के रूप में सामने आएंगे।
राहुल ने क्या किया, क्या नहीं किया, हम यहां पर इस पर सवाल नहीं उठाना चाहते।
हम तो यह पूछना चाहेंगे कि जब श्वेता, यानी राहुल की पत्नी, कई वर्षों से राहुल को जानती थीं तो उनके सारे दुर्गुण जानते हुए भी, उन्होंने राहुल से शादी क्यों की? क्या यह एक अमीर, नेता-पुत्र से शादी कर ऎशो-आराम की जिंदगी जीने की ख्वाहिश नहीं थी जिसकी वजह से श्वेता ने राहुल से शादी की थी?
हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि अगर श्वेता ने स्वार्थवश राहुल महाजन से शादी की थी, तो यह भी क्या उतना ही बुरा नहीं था जितना राहुल महाजन का अपनी पत्नी पर हाथ उठाना?