लो भाई,
एक और टूल निकला हिमांशु के इस छोटे से लैब से. पिछ्ले टूल की तरह यह भी एकदम धांसू है.
हिन्दी तूलिका को तो आप देख ही चुके हैं. अब देखिये हिन्दी बुलबुले को
कोई भी साइट इसमें सबमिट करिये. इसके बाद आप किसी भी अंग्रेजी शब्द का अर्थ जानने के लिये शिफ्ट दबा कर शब्द के ऊपर ले जाइये.
और पूफ … आप को शब्द का अर्थ एक छोटे से पौप अप में देखने को मिलेगा.
नोट: कृपया ध्यान दें की अभी शब्कोष में सिर्फ तीन शब्द ही हैं. उनमें से एक Google है.लगभग 25000 शब्द शब्दकोष में डालना एक कठिन काम है.बिना आप सब की सहायता के यह काम पूरा होना असम्भव है.
इसलिये, आप अभी तो सिर्फ एक ही शब्द Google के ऊपर माउस फिरा के खुश होइये. जैसे जैसे शब्दकोष भरते जाएया, आपको और भी शब्दों का अर्थ देखने को मिलेगा.
यह तो अभी तो बस एक छोटी सी शुरुआत है. कुशिनारा लैब से बहुत कुछ निकलने वाला है
पर हमेशा की तरह, मैं आपको अभी कुछ नहीं बताने वाला. पर इतना तो तय है की जादू के पिटारे में अभी बहुत बहुत कुछ है
यकीन नहीं आता ? बस देखते जाइये …
यह देखिये बुलबुले को:
http://www.kushinara.com/index.php?t=pop