Dear all
We are very happy to announce that Centre for Transdisciplinary Studies, Dr. Bhimrao Ambedkar University, Agra in collaboration with K.M. Institute of Hindi and Linguistics and Central Institute of Indian Languages, Mysore is celebrating the International Mother Language Day and the International Decade of Indigenous Languages by organising an event series "Language Technologies for Mother Tongues of India (LT4MT)" on February 21 - 23, 2023 at Sanksriti Bhawan, Civil Lines Campus (Feb 21 and 22, 2023), Jubilee Hall (Folk Cultural Evening at Palliwal Park Campus 4 pm - 6 pm) and K.M. Institute of Hindi and Linguistics (February 23).
The event will be inaugurated by Hon'ble Vice-Chancellor of the University on Feb 21 at the Art Gallery and Auditorium of Sanskriti Bhawan at 3:30 pm. On Feb 22, two Mobile Game Competitions are being planned and a folk cultural evening is also scheduled in the evening. On Feb 23, there will be workshops and training sessions, followed by announcement of the winners of the competitions and closing of the event.
The detailed information and program schedule is attached. You and your students are cordially invited to attend these events.
*अंतरविषयी अध्ययन केंद्र (Centre for Transdisciplinary Studies)*,
डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय एवं भाषा विज्ञान विभाग तथा विदेशी भाषा
विभाग, क.मुं. हिंदी तथा भाषाविज्ञान विद्यापीठ एवं केंद्रीय भारतीय भाषा
संस्थान, मैसुरु के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस एवं
मूल भाषाओं के अंतर्राष्ट्रीय दशक के अवसर पर *21 - 23 फरवरी 2023*
को संस्कृति भवन, सिविल लाइन्स परिसर (21 एवं 22 फरवरी के कार्यक्रम),
जुबली हाल, पालीवाल पार्क परिसर (22 फरवरी 4 - 6 बजे, लोक सांस्कृतिक
संध्या), एवं क.मुं. हिंदी एवं भाषाविज्ञान विद्यापीठ, पालीवाल पार्क परिसर
(23 फरवरी के कार्यक्रम) में आयोजित कार्यक्रम शृंखला *“भारतीय मातृभाषाओं हेतु भाषा तकनीकि (LT4MT)”* में सहभागिता हेतु आप सादर आमंत्रित हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन *माननीय कुलपति जी* द्वारा दिनांक *21 फरवरी* को *संस्कृति भवन* के आर्ट गैलेरी एवं आडिटोरिअम में दोपहर *3:30 बजे* किया जाना प्रस्तावित है। *22 फरवरी* को विद्यार्थियों के लिए 2 *मोबाईल गेम प्रतियोगिता* का
आयोजन किया जाएगा एवं संध्या 4 बजे से जुबली हाल में एक लोक सांस्कृतिक
कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। 23 फरवरी को विद्यापीठ में एक कार्यशाला
एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा एवं समापन सत्र में प्रतियोगिता के
विजेताओं को ईनाम एवं कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों
को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
विस्तृत कार्यक्रम एवं अन्य जानकारी संलग्न है। *आपसे विशेष अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम की जानकारी यथासंभव अधिक से अधिक विद्यार्थियों के साथ साझा करें एवं उन्हें इसमें सम्मिलित होने हेतु प्रोत्साहित करें।*
--
Ritesh Kumar, Ph.D.
Assistant Professor
Department of Linguistics
Dr. B.R. Ambedkar University
Agra