Admission Notification Online Short Term Programmes

33 views
Skip to first unread message

Janakisharan Acharya

unread,
Jul 6, 2020, 5:42:08 AM7/6/20
to भारतीयविद्वत्परिषत्
मान्य विद्वज्जन!


सादर नमस्कार ।

 गुजरात राज्य सरकार द्वारा स्थापित एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा 2(f) मान्यता प्राप्त श्री सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, वेरावल (गुजरात) द्वारा दिनांक 15.07.2020 से (१) “रामायण एवं व्यक्तित्व विकास” तथा (२) “रघुवंशम् (द्वितीयः सर्गः) - कथं पठेम” इस विषय में दो Online Short Term Certificate Programme प्रारम्भ किये जा रहे हैं। ये दोनों प्रमाणपत्रीय योजना ऑनलाइन माध्यम से पढाये जायेंगे। प्रवेश प्राप्त करने हेतु नीचे दिये गये लिंक पर जाकर पञ्जीकरण किया जा सकता है। 


पञ्जीकरण हेतु लिंक - www.shorturl.at/HQY08 

प्रत्येक प्रमाणपत्रीय योजना (Online Short Term Certificate Programme) का विवरण 
योजना की अवधि - 3 मास
अध्यापन माध्यम - Online (Faculty led Programme)
व्याख्यान संख्या - 36 (विषय व्याख्यान - 30 एवं अनुशिक्षण व्याख्यान - 6)
व्याख्यान समय - सायं 6.00 बजे से 7.00 बजे तक (सप्ताह में तीन दिन)
परीक्षा माध्यम - Online
प्रश्नपत्र संख्या - 02
कुल अङ्क (प्रत्येक प्रश्नपत्र) - 100
एक योजना का शुल्क - 1500/- रुपये (परीक्षा शुल्क सहित)
अध्यापन का माध्यम - हिन्दी

प्रवेश हेतु योग्यता –
10+2 उत्तीर्ण एवं 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र
देवनागरी लिपि को पढने एवं लिखने की योग्यता



प्रवेश हेतु सम्पर्क सूत्र

डॉ. जानकीशरण आचार्य
संयोजक एवं सहायक आचार्य – दर्शन विभाग
श्री सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, वेरावल (गुजरात)
मोबाइल – 8758817525

Online.jpg
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages