मेरा हासिल है तू
मेरा साहिल है तू
मैं हूँ एक मुसाफ़िर
मेरी मंज़िल है तू
मैं हूँ मिट्टी का खिलौना
मेरा हाफ़िज़ है तू
मेरी दुनिया जहान -२
मेरी महफ़िल है तू
मेरा गुलो गुलसितान
मेरी झिलमिल है तू।
क्या हूँ तेरे बिना मैं
मेरी ताक़त है तू।
“मस्त” मेरी नज़्म आशार
मेरा गीत ओ ग़ज़ल है तू।