The Alliance for Sustainable and Holistic Agriculture (ASHA) - Kisan Swaraj network and the Internet Freedom Foundation are organising a webinar on the digital push in agriculture to bring together stakeholders from farmers and farmers groups, tech experts and civil society.
Through this webinar at 3:00 pm on 28th May (Friday) we hope to grow public awareness about the Agristack and learn more about its potential impacts.
Please register at the link below to receive further details.
अलायन्स फॉर सस्टेनेबल एंड होलिस्टिक एग्रीकल्चर (आशा) और इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन कृषि में सरकार के डिजिटलीकरण के बढ़ावे को समझने एक वेबिनार आयोजित कर रहें हैं। इस विषय के अलग-अलग पहलु से जुड़े लोग, जैसे किसान, किसान समूह, तकनिकी विशेषज्ञ और इस विषय पे काम कर रहे अन्य समाज के लोग रहेंगे।
यह वेबिनार 28 मई (शुक्रवार) दोपहर 3:00 बजे हो होगा। हम उम्मीद करते हैं कि एग्रिस्टैक और उसका प्रभाव की समझ बढ़ेगी।
और सूचना के लिए निचे दिए गए लिंक पर पंजीकरण करें।