Fwd: अमावस्या के चमत्कारी उपाय |

386 views
Skip to first unread message

गिरिराज डागा

unread,
Jun 18, 2015, 2:29:53 AM6/18/15
to admi...@acharyakulam.org, in...@rajivdixit.net, JAAGO INDIA !! JAAGO STOP CORRUPTION..SAVE INDIA !!, JANOKTI : जनोक्ति : राज-समाज और जन की आवाज, Yuva Bharath (Official), (swamee shree ji ) swamee shree param chetana nand ji, Ajit Rajput, AMIT MISHRA, ARYA NIRMAN RASHTRA NIRMAN, Ayushi Garg, Bhagat Singh Kranti Sena, BHARAT BHARTIYA, Bharat Nirman Sena, BHARAT SWABHIMAN, bharat-chintan, bharat-jagruti-morcha, BHARATIYA YUVA KRANTIKARI SANGATHAN, bharatswabhiman.raipurcity, bharatswabhimantrust, bishnupriya dash, BST- Swami Ramdev Fan, BST-Moderator, bstbilaspurcg, bstchhattisgarh, budh pal singh Chandel, CITIZEN Forum, damodarshetty, debakanta sandha, Deepak Sharma, dilip makwana, Dinesh Bisht, Dinesh Jakhar, dinesh pandey, dona...@divyayoga.com, Dr ved partap vaidik, fight-against-corruption-in-india, Ganesh Sharma, Girish Chaturvedi, Gurudutt Marathe, headoffice bharatswabhiman, hindusthankiaawaz, india-against-corruption-nagpur, JAAGO BHAARAT JAAGO, jainsamaj, Jugal Kishore Somani, Krantikari, Krishna Kumar, Latha Purushotham, Narendra Sisodiya, National Spirit, Navneet Singhal, Nitin Sonawane, Oum Bharti, Patanjali Yog Peeth Haridwar, Patanjali Yogpeeth, pinki jan, prahlad mewada, Prem Sagar, protect your freedom, Rahul Mehta, sandesh, santosh vishwakarma, satyapravah, sawdeshi bharat pitham, Shiwshankar Chavan, Subroto Mukherjee, sudhir sahni, swadeshibharatpeethamtrust, VBtech, vrg....@nic.in, yashpal.genius, Zakir Naik, प्रदीप दीक्षित, भाजपा संवाद प्रकोष्ठ - मुम्बई, भारत स्वाभिमान आन्दोलन, राजीव दीक्षित स्मृति स्वदेशी उत्थान संस्था, सम्पूर्ण भारत २.० - सिर्फ हिन्दू, स्वदेशी मेला

---------- Forwarded message ----------

अमावस्या: 16 जून - 2015

अमावस्या हिन्दु पंचांग के अनुसार माह की 30 वीं और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि होती है, उस दिन आकाश में चंद्रमा दिखाई नहीं देता, रात्रि में सर्वत्र गहन अन्धकार छाया रहता है । इस दिन का ज्योतिष एवं तंत्र शास्त्र में अत्यधिक महत्व हैं।

तंत्र शास्त्र के अनुसार अमावस्या के दिन किये गए उपाय बहुत ही प्रभावशाली होते है और इसका फल भी अति शीघ्र प्राप्त होता है।

पितृ दोष हो या किसी भी ग्रह की अशुभता को दूर करना हो, अमावस्या के दिन सभी के लिए उपाय बताये गए है ।

आपकी आर्थिक, पारिवारिक और मानसिक सभी तरह की परेशानियाँ इस दिन थोड़े से प्रयास से ही दूर हो सकती है।


हर अमावस्या को घर के कोने कोने को अच्छी तरह से साफ करें, सभी प्रकार का कबाड़ निकाल कर बेच दें।

इस दिन सुबह शाम घर के मंदिर और तुलसी पर दिया अवश्य ही जलाएं इससे घर से कलह और दरिद्रता दूर रहती है ।

अमावस्या पर तुलसी के पत्ते या बिल्व पत्र बिलकुल भी नहीं तोडऩा चाहिए। अमावस्या पर देवी-देवताओं को तुलसी के पत्ते और शिवलिंग पर बिल्व पत्र चढ़ाने के लिए उन्हें एक दिन पहले ही तोड़कर रख लें।

धन लाभ के लिए अमावस्या के दिन पीली  त्रिकोण आकृति की पताका विष्णु मन्दिर में ऊँचाई वाले स्थान पर इस प्रकार लगाएँ कि वह लगातार लहराती रहे, तो आपका भाग्य शीघ्र ही चमक उठेगा। लगातार स्थाई लाभ हेतु यह ध्यान रहे की झंडा वहाँ लगा रहना चाहिए। उसे आप समय समय पर स्वयं बदल भी सकते है।


हर अमावस्या को गहरे गड्ढे या कुएं में एक चम्मच दूध डालें इससे कार्यों में बाधाओं का निवारण होता है ।
इसके अतिरिक्त अमावस्या को आजीवन जौ दूध में धोकर बहाएं,  आपका भाग्य सदैव आपका साथ देगा ।


हर अमावस्या को पीपल के पेड़ के नीचे कड़वे तेल का दिया जलाने से भी पितृ और देवता प्रसन्न होते हैं।

प्रत्येक अमावस्या को गाय को पांच फल भी नियमपूर्वक खिलाने चाहिए, इससे भी घर में शुभता एवं हर्ष का वातावरण बना रहता है ।

अमावस्या के दिन किसी सरोवर पर गेहूं के आटे की गोलियां ले जाकर मछलियों को डालें। इस उपाय से पितरों के साथ ही देवी-देवताओं की कृपा भी प्राप्त होती है, धन सम्बन्धी सभी समस्याओं का निराकरण होता है।

अमावस्या के दिन एक कागजी नींबू लेंकर शाम के समय उसके चार टुकड़े करके किसी भी चौराहे पर चुपचाप चारों दिशाओं में फेंक दें। इस उपाय से जल्दी ही बेरोजगारी की समस्या दूर हो जाती है।

अमावस्या के दिन क्रोध, हिंसा, अनैतिक कार्य, माँस, मदिरा का सेवन  एवं  स्त्री से शारीरिक सम्बन्ध, मैथुन कार्य आदि का निषेध बताया गया है, जीवन में स्थाई सफलता हेतु इस दिन इन सभी कार्यों से दूर रहना चाहिए ।

अमावस्या पर पितरों की तृप्ति के लिए विशेष पूजन करना चाहिए। यदि आपके पितृ देवता प्रसन्न होंगे तभी आपको अन्य देवी-देवताओं की कृपा भी प्राप्त हो सकती है। पितरों की कृपा के बिना कठिन परिश्रम के बाद भी जीवन में अस्थिरता रहती है, मेहनत के उचित फल प्राप्त नहीं होती है ।

हर अमावस के दिन एक ब्राह्मण को भोजन अवश्य ही कराएं। इससे आपके पितर सदैव प्रसन्न रहेंगे, आपके कार्यों में अड़चने नहीं आएँगी, घर में धन की कोई भी कमी नहीं रहेंगी और आपका घर –  परिवार को टोने-टोटको के अशुभ प्रभाव से भी बचा रहेगा।

पितृ दोष निवारण के लिये यदि कोई व्यक्ति अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ पर जल में दूध , गंगाजल, काले तिल, चीनी, चावल मिलाकर सींचते हुए पुष्प, जनेऊ अर्पित करते हुये  “ऊँ  नमो भगवते वासुदेवाएं नमः” मंत्र का जाप करते हुये 7 बार परिक्रमा करे तत्पश्चात्  ॐ पितृभ्यः नमः मंत्र का जप करते हुए अपने अपराधों एवं त्रुटियों के लिये क्षमा मांगे तो पितृ दोष से उत्पन्न समस्त समस्याओं  का निवारण हो जाता है।

हर अमावस्या पर पितरों का तर्पण अवश्य ही करना चाहिए । तर्पण करते समय एक पीतल के बर्तन में जल में गंगाजल , कच्चा दूध, तिल, जौ, तुलसी  के पत्ते, दूब, शहद और सफेद फूल आदि डाल कर पितरों का तर्पण करना चाहिए। तर्पण, में तिल और कुशा सहित जल हाथ में लेकर दक्षिण दिशा की तरफ मुँह करके तीन बार तपरान्तयामि, तपरान्तयामि, तपरान्तयामि कहकर पितृ तीर्थ यानी अंगूठे की ओर जलांजलि देते हुए जल को धरती में किसी बर्तन में छोड़ने से पितरों को तृप्ति मिलती है। ध्यान रहे तर्पण का जल तर्पण के बाद किसी वृक्ष की जड़ में चड़ा देना चाहिए वह जल इधर उधर बहाना नहीं चाहिए। 

शास्त्रो के अनुसार प्रत्येक अमावस्या को पित्तर अपने घर पर आते है अतः इस दिन हर व्यक्ति  को यथाशक्ति उनके नाम से दान करना चाहिए।  इस दिन बबूल के पेड़ पर संध्या के समय पितरों के निमित्त भोजन रखने से भी पित्तर प्रसन्न होते है।

पितरों को खीर बहुत पसंद होती है इसलिए प्रत्येक माह की अमावस्या को खीर बनाकर ब्राह्मण को भोजन के साथ खिलाने पर महान पुण्य की प्राप्ति होती है, जीवन से अस्थिरताएँ दूर होती है। इस दिन संध्या के समय पितरों के निमित थोड़ी खीर पीपल के नीचे भी रखनी चाहिए ।

अमावस्या की तिथि को कोई भी नया कार्य, यात्रा, क्रय-विक्रय तथा समस्त शुभ कर्मों को निषेध कहा गया है, इसलिए इस दिन इन कार्यों को नहीं करना चाहिए  ।
वैसे तो सभी अमावस्या का महत्व है लेकिन सोमवार एवं शनिवार को पड़ने वाली अमावास्या विशेष रूप से पवित्र मानी जाती है। इसके अतिरिक्त मौनी अमावस्या और सर्वपितृ दोष अमावस्या अति महत्वपूर्ण मानी गयी है।




--

This is an article that should be sent to anyone important in your life.

I'd appreciate it if you will forward this….

Spread it like fire…. Please Contribute……

With LOVE & Regards,

G!r!r@j D@g@

(M)9710360677

|| सादर एवं सदैन्य भगवद-स्मरण ||

|| जय हिंद , जय भारत ||

Something You don't like in the mail, use the delete key and move on!

"If you fall, fall like a seed to germinate but not like a leaf to die"

amavas.jpg
Samaj ke kuch tyaag karne yogya dosh - Jaydayal ji Goyandka, Tatvachintamani, gita press, Gorakhpur.doc

गिरिराज डागा

unread,
Sep 14, 2015, 1:49:00 AM9/14/15
to admi...@acharyakulam.org, in...@rajivdixit.net, JAAGO INDIA !! JAAGO STOP CORRUPTION..SAVE INDIA !!, JANOKTI : जनोक्ति : राज-समाज और जन की आवाज, Yuva Bharath (Official), (swamee shree ji ) swamee shree param chetana nand ji, Ajit Rajput, AMIT MISHRA, ARYA NIRMAN RASHTRA NIRMAN, Ayushi Garg, Bhagat Singh Kranti Sena, BHARAT BHARTIYA, Bharat Nirman Sena, BHARAT SWABHIMAN, bharat-chintan, bharat-jagruti-morcha, BHARATIYA YUVA KRANTIKARI SANGATHAN, bharatswabhiman.raipurcity, bharatswabhimantrust, bishnupriya dash, BST- Swami Ramdev Fan, BST-Moderator, bstbilaspurcg, bstchhattisgarh, budh pal singh Chandel, CITIZEN Forum, damodarshetty, debakanta sandha, Deepak Sharma, dilip makwana, Dinesh Bisht, Dinesh Jakhar, dinesh pandey, dona...@divyayoga.com, Dr ved partap vaidik, fight-against-corruption-in-india, Ganesh Sharma, Girish Chaturvedi, Gurudutt Marathe, headoffice bharatswabhiman, hindusthankiaawaz, india-against-corruption-nagpur, JAAGO BHAARAT JAAGO, jainsamaj, Jugal Kishore Somani, Krantikari, Krishna Kumar, Latha Purushotham, National Spirit, Navneet Singhal, Nitin Sonawane, Oum Bharti, Patanjali Yog Peeth Haridwar, Patanjali Yogpeeth, pinki jan, prahlad mewada, Prem Sagar, protect your freedom, sandesh, santosh vishwakarma, satyapravah, sawdeshi bharat pitham, Shiwshankar Chavan, Subroto Mukherjee, sudhir sahni, swadeshibharatpeethamtrust, VBtech, Vijay Deshmukh, vrg....@nic.in, yashpal.genius, Zakir Naik, प्रदीप दीक्षित, भाजपा संवाद प्रकोष्ठ - मुम्बई, भारत स्वाभिमान आन्दोलन, राजीव दीक्षित स्मृति स्वदेशी उत्थान संस्था, सम्पूर्ण भारत २.० - सिर्फ हिन्दू, स्वदेशी मेला

---------- Forwarded message ----------

अमावस्या: 13 सितम्बर - 2015

amavas.jpg
Samaj ke kuch tyaag karne yogya dosh - Jaydayal ji Goyandka, Tatvachintamani, gita press, Gorakhpur.doc

गिरिराज डागा

unread,
Oct 10, 2015, 3:21:18 PM10/10/15
to admi...@acharyakulam.org, in...@rajivdixit.net, Surendra Kumar, JAAGO INDIA !! JAAGO STOP CORRUPTION..SAVE INDIA !!, JANOKTI : जनोक्ति : राज-समाज और जन की आवाज, Yuva Bharath (Official), (swamee shree ji ) swamee shree param chetana nand ji, Ajit Rajput, AMIT MISHRA, ARYA NIRMAN RASHTRA NIRMAN, Ayushi Garg, Bhagat Singh Kranti Sena, BHARAT BHARTIYA, Bharat Nirman Sena, BHARAT SWABHIMAN, bharat-chintan, bharat-jagruti-morcha, BHARATIYA YUVA KRANTIKARI SANGATHAN, bharatswabhiman.raipurcity, bharatswabhimantrust, bishnupriya dash, BST- Swami Ramdev Fan, BST-Moderator, bstbilaspurcg, bstchhattisgarh, budh pal singh Chandel, CITIZEN Forum, damodarshetty, debakanta sandha, Deepak Sharma, dilip makwana, Dinesh Bisht, Dinesh Jakhar, dinesh pandey, dona...@divyayoga.com, Dr ved partap vaidik, fight-against-corruption-in-india, Ganesh Sharma, Girish Chaturvedi, Gurudutt Marathe, headoffice bharatswabhiman, hindusthankiaawaz, india-against-corruption-nagpur, JAAGO BHAARAT JAAGO, jainsamaj, Jugal Kishore Somani, Krantikari, Krishna Kumar, Latha Purushotham, LOCHAN MAKHIJA, National Spirit, Navneet Singhal, Nitin Sonawane, Oum Bharti, Patanjali Yog Peeth Haridwar, Patanjali Yogpeeth, pinki jan, prahlad mewada, Prem Sagar, protect your freedom, sandesh, santosh vishwakarma, satyapravah, sawdeshi bharat pitham, Shiwshankar Chavan, Subroto Mukherjee, sudhir sahni, swadeshibharatpeethamtrust, VBtech, Vijay Deshmukh, vrg....@nic.in, yashpal.genius, Zakir Naik, प्रदीप दीक्षित, भाजपा संवाद प्रकोष्ठ - मुम्बई, भारत स्वाभिमान आन्दोलन, राजीव दीक्षित स्मृति स्वदेशी उत्थान संस्था, सम्पूर्ण भारत २.० - सिर्फ हिन्दू, स्वदेशी मेला

---------- Forwarded message ----------

अमावस्या: 12 अकतूबर - 2015

अमावस्या हिन्दु पंचांग के अनुसार माह की 30 वीं और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि होती है, उस दिन आकाश में चंद्रमा दिखाई नहीं देता, रात्रि में सर्वत्र गहन अन्धकार छाया रहता है । इस दिन का ज्योतिष एवं तंत्र शास्त्र में अत्यधिक महत्व हैं।

तंत्र शास्त्र के अनुसार अमावस्या के दिन किये गए उपाय बहुत ही प्रभावशाली होते है और इसका फल भी अति शीघ्र प्राप्त होता है।

पितृ दोष हो या किसी भी ग्रह की अशुभता को दूर करना हो, अमावस्या के दिन सभी के लिए उपाय बताये गए है ।

आपकी आर्थिक, पारिवारिक और मानसिक सभी तरह की परेशानियाँ इस दिन थोड़े से प्रयास से ही दूर हो सकती है।

प्रत्येक मास एक अमावस्या आती है, परंतु ऐसा बहुत ही कम होता है,जब अमावस्या सोमवार के दिन १२ अकतूबर २०१५ हो। यह स्नान, दान के लिए शुभ और सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। ग्रंथों में कहा गया है कि सोमवार को अमावस्या बड़े भाग्य से ही पड़ती है। पाण्डव पूरे जीवन तरसते रहे, परन्तु उनके सम्पूर्ण जीवन में सोमवती अमावस्या नहीं आई। इस दिन को नदियों, तीर्थो में स्नान, गोदान, अन्नदान, ब्राह्मण भोजन, वस्त्र आदि दान के लिए विशेष माना जाता है। सोमवार चंद्रमा का दिन है। इस दिन अमावस्या को सूर्य तथा चंद्र एक सीध में स्थित रहते हैं, इसलिए यह पर्व विशेष पुण्य देने वाला होता है।

सोमवती अमावस्या के दिन किया गया जप ध्यान लाख गुना फलदायी होता है | जितना फल दीवाली, जन्माष्टमी, होली और शिवरात्रि के दिनों में जप ध्यान करने से होता है उतना ही फल सोमवती अमावस्या के दिन भी करने से होता है |
सोमवती अमावस्या के दिन 108 बार तुलसी की परिक्रमा करते हो, ओंकार का थोड़ा जप करते हो, सूर्य नारायण को अर्घ्य देते हो; तुम्हारे घर से दरिद्रता भाग जाएगी l यह सब साथ में करो तो अच्छा है, नहीं तो खाली तुलसी को 108 बार प्रदक्षिणा करने से तुम्हारे घर से दरिद्रता भाग जाएगी l

amavas.jpg
Samaj ke kuch tyaag karne yogya dosh - Jaydayal ji Goyandka, Tatvachintamani, gita press, Gorakhpur.doc

गिरिराज डागा

unread,
Jan 11, 2016, 1:17:58 AM1/11/16
to admi...@acharyakulam.org, in...@rajivdixit.net, Surendra Kumar, Gyanendra Mishra, JAAGO INDIA !! JAAGO STOP CORRUPTION..SAVE INDIA !!, JANOKTI : जनोक्ति : राज-समाज और जन की आवाज, Yuva Bharath (Official), (swamee shree ji ) swamee shree param chetana nand ji, Ajit Rajput, AMIT MISHRA, ARYA NIRMAN RASHTRA NIRMAN, Ayushi Garg, Bhagat Singh Kranti Sena, BHARAT BHARTIYA, Bharat Nirman Sena, BHARAT SWABHIMAN, bharat-chintan, bharat-jagruti-morcha, BHARATIYA YUVA KRANTIKARI SANGATHAN, bharatswabhiman.raipurcity, bharatswabhimantrust, bishnupriya dash, BST- Swami Ramdev Fan, BST-Moderator, bstbilaspurcg, bstchhattisgarh, budh pal singh Chandel, CITIZEN Forum, damodarshetty, debakanta sandha, Deepak Sharma, dilip makwana, Dinesh Bisht, Dinesh Jakhar, dinesh pandey, dona...@divyayoga.com, Dr ved partap vaidik, fight-against-corruption-in-india, Ganesh Sharma, Girish Chaturvedi, Gurudutt Marathe, headoffice bharatswabhiman, hindusthankiaawaz, india-against-corruption-nagpur, JAAGO BHAARAT JAAGO, jainsamaj, Jugal Kishore Somani, k k shah k, Krantikari, Krishna Kumar, Latha Purushotham, LOCHAN MAKHIJA, Mayank Gupta, National Spirit, Navneet Singhal, Nitin Sonawane, Oum Bharti, Patanjali Yog Peeth Haridwar, Patanjali Yogpeeth, pinki jan, prahlad mewada, Prem Sagar, protect your freedom, Rajiv Dixit, sandesh, santosh vishwakarma, satyapravah, sawdeshi bharat pitham, Shiwshankar Chavan, Subroto Mukherjee, sudhir sahni, super power India, swadeshibharatpeethamtrust, VBtech, Vijay Deshmukh, vrg....@nic.in, yashpal.genius, Zakir Naik, प्रदीप दीक्षित, भाजपा संवाद प्रकोष्ठ - मुम्बई, भारत स्वाभिमान आन्दोलन, राजीव दीक्षित स्मृति स्वदेशी उत्थान संस्था, सम्पूर्ण भारत २.० - सिर्फ हिन्दू, स्वदेशी मेला

---------- Forwarded message ----------

अमावस्या: 9 जनवरी - 2016

अमावस्या हिन्दु पंचांग के अनुसार माह की 30 वीं और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि होती है, उस दिन आकाश में चंद्रमा दिखाई नहीं देता, रात्रि में सर्वत्र गहन अन्धकार छाया रहता है । इस दिन का ज्योतिष एवं तंत्र शास्त्र में अत्यधिक महत्व हैं।

तंत्र शास्त्र के अनुसार अमावस्या के दिन किये गए उपाय बहुत ही प्रभावशाली होते है और इसका फल भी अति शीघ्र प्राप्त होता है।

पितृ दोष हो या किसी भी ग्रह की अशुभता को दूर करना हो, अमावस्या के दिन सभी के लिए उपाय बताये गए है ।

आपकी आर्थिक, पारिवारिक और मानसिक सभी तरह की परेशानियाँ इस दिन थोड़े से प्रयास से ही दूर हो सकती है।


amavas.jpg
Samaj ke kuch tyaag karne yogya dosh - Jaydayal ji Goyandka, Tatvachintamani, gita press, Gorakhpur.doc

गिरिराज डागा

unread,
Feb 8, 2016, 8:38:50 AM2/8/16
to admi...@acharyakulam.org, in...@rajivdixit.net, Surendra Kumar, Gyanendra Mishra, JAAGO INDIA !! JAAGO STOP CORRUPTION..SAVE INDIA !!, JANOKTI : जनोक्ति : राज-समाज और जन की आवाज, Yuva Bharath (Official), (swamee shree ji ) swamee shree param chetana nand ji, Ajit Rajput, AMIT MISHRA, ARYA NIRMAN RASHTRA NIRMAN, Ayushi Garg, Bhagat Singh Kranti Sena, BHARAT BHARTIYA, Bharat Nirman Sena, BHARAT SWABHIMAN, bharat-chintan, bharat-jagruti-morcha, BHARATIYA YUVA KRANTIKARI SANGATHAN, bharatswabhiman.raipurcity, bharatswabhimantrust, bishnupriya dash, BST- Swami Ramdev Fan, BST-Moderator, bstbilaspurcg, bstchhattisgarh, budh pal singh Chandel, CITIZEN Forum, damodarshetty, debakanta sandha, Deepak Sharma, dilip makwana, Dinesh Bisht, Dinesh Jakhar, dinesh pandey, dona...@divyayoga.com, Dr ved partap vaidik, fight-against-corruption-in-india, Ganesh Sharma, Girish Chaturvedi, Gurudutt Marathe, headoffice bharatswabhiman, hindusthankiaawaz, india-against-corruption-nagpur, JAAGO BHAARAT JAAGO, jainsamaj, Jugal Kishore Somani, k k shah k, Krantikari, Krishna Kumar, Latha Purushotham, LOCHAN MAKHIJA, Mayank Gupta, National Spirit, Navneet Singhal, Nitin Sonawane, Oum Bharti, Patanjali Yog Peeth Haridwar, Patanjali Yogpeeth, pinki jan, prahlad mewada, Prem Sagar, protect your freedom, Rajiv Dixit, sandesh, santosh vishwakarma, satyapravah, sawdeshi bharat pitham, Shiwshankar Chavan, Subroto Mukherjee, sudhir sahni, super power India, swadeshibharatpeethamtrust, VBtech, Vijay Deshmukh, vrg....@nic.in, yashpal.genius, Zakir Naik, प्रदीप दीक्षित, भाजपा संवाद प्रकोष्ठ - मुम्बई, भारत स्वाभिमान आन्दोलन, राजीव दीक्षित स्मृति स्वदेशी उत्थान संस्था, सम्पूर्ण भारत २.० - सिर्फ हिन्दू, स्वदेशी मेला

---------- Forwarded message ----------

अमावस्या: 8 फ़रवरी - 2016

अमावस्या हिन्दु पंचांग के अनुसार माह की 30 वीं और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि होती है, उस दिन आकाश में चंद्रमा दिखाई नहीं देता, रात्रि में सर्वत्र गहन अन्धकार छाया रहता है । इस दिन का ज्योतिष एवं तंत्र शास्त्र में अत्यधिक महत्व हैं।

तंत्र शास्त्र के अनुसार अमावस्या के दिन किये गए उपाय बहुत ही प्रभावशाली होते है और इसका फल भी अति शीघ्र प्राप्त होता है।

पितृ दोष हो या किसी भी ग्रह की अशुभता को दूर करना हो, अमावस्या के दिन सभी के लिए उपाय बताये गए है ।

आपकी आर्थिक, पारिवारिक और मानसिक सभी तरह की परेशानियाँ इस दिन थोड़े से प्रयास से ही दूर हो सकती है।

प्रत्येक मास एक अमावस्या आती है, परंतु ऐसा बहुत ही कम होता है,जब अमावस्या सोमवार के दिन 8 फ़रवरी 2016 हो। यह स्नान, दान के लिए शुभ और सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। ग्रंथों में कहा गया है कि सोमवार को अमावस्या बड़े भाग्य से ही पड़ती है। पाण्डव पूरे जीवन तरसते रहे, परन्तु उनके सम्पूर्ण जीवन में सोमवती अमावस्या नहीं आई। इस दिन को नदियों, तीर्थो में स्नान, गोदान, अन्नदान, ब्राह्मण भोजन, वस्त्र आदि दान के लिए विशेष माना जाता है। सोमवार चंद्रमा का दिन है। इस दिन अमावस्या को सूर्य तथा चंद्र एक सीध में स्थित रहते हैं, इसलिए यह पर्व विशेष पुण्य देने वाला होता है।

amavas.jpg
Samaj ke kuch tyaag karne yogya dosh - Jaydayal ji Goyandka, Tatvachintamani, gita press, Gorakhpur.doc
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages