आदरणीय अनिल मित्तल जी ॐ,
आर्य समाज का वैदिक धर्म को डूबने से बचाने में और लोगों को पुनः वैदिक धर्म का महत्व समझाकर उसको लोकप्रिय बनाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है. साथ ही आर्य समाज ने सनातन धर्म में आ गई कुरीतियों और अंधविश्वासों को दूर करने में भी सराहनीय प्रयास किया.
दुर्भाग्य से हमारे देश की पाठ्यपुस्तकों में यह पढाया जाता है कि यह एक सामाजिक आन्दोलन था जो विफल हो गया क्योंकि उनका नारा था, "वेदों की ओर लौट चलो". आधुनिक भारतीय समाज ने पुराने पन की तरफ लौटने को स्वीकार नहीं किया क्योंकि इसमें नयापन और आधुनिकता नहीं थी.
मैं FM १०५.६ ज्ञान वाणी दिल्ली का रेडियो कार्यक्रम सुन रहा था जिसमें १२ वे वर्ग के लिए इतिहास का पाठ पढाया जा रहा था. यह झूठ और दुष्प्रचार सुनकर मेरा खून खौल गया. इन कोंग्रेस के चमचों और शिक्षाविद कहलाने वालों को धिक्कार है.
जय भारत
--
Thanks and Regards,
Prakriti Aarogya Kendra
Specialty Store of Organic, Ayurvedic, Herbal, Natural & Swadeshi Products
Shop No. 2, Buena Vista,
Off Datta Mandir Chowk,
Near Kailas Super Market
Viman Nagar, Pune - 411014
Contact Number : 020-40038542, 9822622905, 9881308509
Website
www.prakritipune.in