जड़ कट जाने से पेड़ तो क्या पौधा भी नहीं पनपेगा
कुछ पेड़ - पौधे ऐसे होते हैं जो कुकुरमुत्ते की तरह बढ़ते ही जाते हैं .
वनस्पति जगत में बबूल और राजनैतिक जगत में
भ्रष्टाचार , काला धन......
जब तक मकड़ी घर से बाहर नहीं निकल जाय - ज़ाले लगते ही रहेंगे .
जब तक मूल पर चोट नहीं होगी .... कुछ नहीं होने वाला
कांग्रेस ने इस देश को अंग्रेजों से भी बेहतर तरीके से लूटा है
इस राजनैतिक पार्टी ने नित नए लूट के तरीके ईजाद किये हैं
हमें एक एक तरीके का विरोध नहीं कर जड़ को काटना होगा
कांग्रेस रूपी कुकुरमुत्ते जैसी जड़ को काट फैंको - सब ठीक हो जाएगा
ध्यान रहे देश की हर पार्टी में ' कांग्रेस ' है - सबको ठिकाने लगाना होगा
'' राजनीति '' की नई जड़े पनपानी होगी - पुरानी जड़ों को काटना होगा
वरना वही १९७७ के बाद वाली स्थिति होनी है - लूटने दो कांग्रेस को - यही ठीक है
गेंद आपके पाले में - मार दो ठोकर - पक्ष विपक्ष के सभी कांग्रेसियों को