👉Course description:-
📜गरु तत्त्व तथा गुरु पादाश्रय का महत्व समझाने हेतु इस्कॉन शिष्यत्त्व नामक पाठ्यक्रम प्राक्षिण कार्यक्रम का प्रोयजन किया गया है|
यह प्राक्षिण पाठ्यक्रम गुरुसेवा मंडल के निर्देश से विकसित किया गया है| इस्कॉन के अग्रगण्य प्राक्षिको ने यह पाठ्यक्रम बनाने मे अपना बहमूल्य योगदान दिया है|
यह पाठ्यक्रम श्रीला प्रभुपाद की शिक्षाओ तथा इस्कॉन के संप्रान्त नियमावली पर आधारित है, जिसका मूल सन्दर्भ गौड़ीय वैष्णव सम्प्रदाय की शिक्षाऐ है|
जिनकी इस्कॉन मै दीक्षा लेने की इच्छा है ऐसे नवपरिचित भक्तो के लिए यह पाठ्यक्रम बनाया गया है तथापि इस्कॉन के अग्रगण्य प्रचारक ,सलाहकार तथा प्रक्षिको के लिए भी यह पाठ्यक्रम शिफारिश की गयी है
View Course Details:- http://bit.ly/3WYHKss