" ये भी कोई बात है "
सूरज सर के उपर है , और वो पूछ रहा है
की
दिन है या रात है
बड़े अजीब है , ये भी कोई बात है...
आज कुछ ऐसे ही सवाल हमारे देश में चारों और छाए हुए है ,
पता नहीं ये मंत्री कहाँ से Education पाकर आये हुए है.
राम देव जी ने एक मुद्दा उठाया - जिसे सभी भारतीयों ने सही बताया,
रामदेव जी ने शांति पूर्वक अनशन किया , देश की जनता ने उनका पूरा साथ दिया ,
पर
मंत्रियों जी को न जाने क्या हुआ
आधी रात को छोड़े आंसू गैस -और- मारी लोगों के लात है,
सुबह देश का PM तो कुछ बोलता नहीं, एक मंत्री बोलता है ये शय और मात है,
बड़े अजीब है - ये भी कोई बात है...
'अन्ना जी' टीम ने अच्छा सोचा - तैयार किया लोकपाल बिल ,
पर
मंत्री जी टीम कहाँ पीछे रहने वाली थी - तैयार किया जोकपाल बिल,
धोखे पर देते है धोखा , फिर भी बनते पाक साफ़ है ,
बड़े अजीब है - ये भी कोई बात है...
'वक़्त आ गया है '
दिलवानी है बड़ी से बड़ी सजा इनको , ना करना इनको माफ़ है ,
उतार देंगे इनके मुखोटे , अब करना संसद को साफ़ है,
हाँ - ये तो कोई बात है.....
"Raise voice against Dirty Politics"

"BE AWARE - MAKE AWARE"
"BE THE CHANGE - SEE THE CHANGE"