यदि लड़की के परिवार वाले
पहले बिना बताए शादी पूरी
होने के बाद भेंट देते हैं
(जैसे कि गाड़ी, बङ्गला आदि)
तो क्या वह दहेज है?
यदि लड़के के परिवार वाले
शर्त रखते हैं कि लड़की
नौकरीपेशा होनी चाहिए तो
क्या वह दहेज है?
यदि लड़की के परिवार वाले
भेंट में घर का फ़र्नीचर
देते हैं तो क्या वह दहेज है?
यदि लड़की के परिवार वाले
भेंट में रसोई के सामाद देते
हैं तो क्या वह दहेज है?
यदि लड़के के परिवार वाले
कहते हैं कि शादी अमुक होटल
में हो और उसमें अमुक पकवान
बनाए जाएँ तो क्या वह दहेज
है?
अपनी दहेज की परिभाषा के
आधार पर बताएँ कि आप किसे
दहेज मानते हैं और किसे
नहीं।
मेरी मान्यता, इस सन्दर्भ
में अप्रासङ्गिक है, और न ही
मैं पूर्वाग्रहग्रस्त हूँ,
बस जानना चाहता हूँ कि आप
किसे दहेज मानते हैं।
> यदि लड़के के परिवार वाले
> शर्त रखते हैं कि लड़की
> नौकरीपेशा होनी चाहिए तो
> क्या वह दहेज है?
पर समस्या इन सीधे प्रश्नों
से काफी टेढ़ी है। इसलिए और
बहुत कुछ कहना है, चर्चा को
थोड़ा बढ़ने दीजिए।
- रमण