मित्रो,
मेरा एक दोस्त हिंदी यूनीकोड टाइपिंग सीखना चाहता है और उसे कुछ कुंजियों का ज्ञान है। वह कोई ऐसी अभ्यास-माला/अभ्यास-पुस्तिका/Practice Booklet की खोज कर रहा है जिससे चरण-दर-चरण रूप से इसे सुविधापूर्वक सीखा जा सके। इसकी मदद से आसानी से और व्यवस्थित रूप से टाइपिंग सीखी जा सकती है क्योंकि पहले तीन-चार कुंजियाँ याद कराई जाती हैं, फिर उनसे बनने वाले शब्दों का अभ्यास कराया जाता है और फिर इसके बाद अगले चरण की कुंजियाँ याद कराई जाती हैं और फिर पहली सीखी गई कुंजियों और नई सीखी गई कुंजियों के मेल से नए शब्दों का अभ्यास कराया जाता है। इससे अनाड़ी व्यक्ति बिना भ्रमित हुए क्रमबद्ध रूप से सीख पाता है।
अगर आप किसी ऐसी अभ्यास-माला/अभ्यास-पुस्तिका/Practice Booklet का लिंक दे सकें या इस समूह पर अपलोड कर सकें, तो उपकार होगा।
सादर,
चोपड़ा