मैं Windows XP में Regional and Language Options में हिंदी भाषा को
सम्मिलित करके हिंदी यूनीकोड या इंस्क्रिप्ट में टाइप कर लेता हूँ। मेरे
अनेक मित्र प्रमादवश हिंदी यूनीकोड टाइपिंग सीखना नहीं चाहते, बल्कि किसी
ऐसे औजार की खोज में हैं जिससे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे अंग्रेज़ी
कुंजीपटल (keypad) की कुंजियाँ दबाकर हिंदी यूनीकोड में टाइप किया जा सके
क्योंकि यह (उनके विचार में) हिंदी कुंजीपटल सीखने में दिमाग खपाने की
बजाए बहुत सरल तरीका है। क्या आपको किसी ऐसे औज़ार या सॉफ्टवेयर की
जानकारी है जिससे ऑफलाइन रूप से ऐसा करना सम्भव हो?
दूसरे, क्या इसके लिए भी Regional and Language Options से हिंदी को
सक्रिय करना पड़ेगा?
सादर,
चोपड़ा