32 Rs ( Please read and forward)

2 views
Skip to first unread message

Shawbhik Palit

unread,
Oct 10, 2011, 10:12:21 AM10/10/11
to


 

 

God Bless!!

Shawbhik

 





 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी,

मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई स्वीकार करे.

चूँकि आपने हम सब भारतीयों का सपना पूरा किया है . हम सब भारतीय अमीर बनने के सपने देखा करते थे ओर अपने एक ही झटके मे हम सबका अमीर बनने का सपना पूरा कर दिया.

इसके लिए आप और सोनिया गाँधी बहुत ही बधाई के पात्र है ...

आपने [ क्योंकि योजना आयोग का मुखिया प्रधानमंत्री होता है ] सुप्रीम कोर्ट मे जो हलफनामा दिया की ३२ रूपये रोज कमाने वाला व्यक्ति अमीर है इससे हम सब भारतीयओ का सर गर्व से ऊँचा हो गया है. आखिर हम सब भारतीय अमीरों की परिभाषा मे जो आ गए.

प्रधानमंत्री जी शायद आपको फ़्रांसिसी क्रांति की कुछ जानकारी जरुर होगी .. एक बार जब फ्रांस का राजा अपनी रानी के साथ अपनी आलीशान बघ्घी मे जा रहा था तो उसके पीछे फ्रांस की भूखी और गरीब जनता रोटी रोटी रोटी चिल्ला रही थी फिर रानी ने बघ्घी रोककर जनता से कहा कि यदि तुम्हारे पास खाने को रोटी नहीं है तो तुम लोग केक क्यों नहीं खाते ?

आज आपकी पार्टी ने इस देश मे भी ठीक यही हालत पैदा कर दिए है ... एक तरफ आपकी सरकार के स्वाथ्य मंत्री संसद मे बयान देते है कि हमने इस देश को मेडिकल टूरिज्म हब बना दिया है लेकिन आश्चर्य कि बात है कि आपकी पार्टी की अध्यक्ष सोनिया जी को भी आपकी सरकार पर विश्वास नहीं है इसलिए ही तो वे अपना खुद का इलाज भारत के बजाय अमेरिका मे करवाने गयी ...

आपको मैंने ३२ रूपये का एक चेक भेजा है और मै आपसे गुजारिश करता हूँ कि आप एक दिन जरा ईमानदारी से ३२ रूपये पर गुजारा करके तो देखिये ...

 


http://a2.sphotos.ak.fbcdn.net/hphotos-ak-ash4/297230_216478138414989_100001584128321_590012_2054649244_n.jpg


 

 





 



--
"A candle doesn't lose its light by lighting other candles"


Thanks & Regards,

Shawbhik Palit
Asst.Editor, Apparel Online (Hindi Edition)
New Delhi.
+91-9312314090
www.apparelresources.com

ATT00004.jpg
ATT00007.png
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages