जागना तो पड़ेगा ही। अपने-अपने इलाके में जागरूक आदिवासी ही अगुवाई कर सकेंगे। हम अपने वीर बिरसा मुंडा को याद करें और उनके नेतृत्व का आत्मसात करें। उस समय तो न मोबाईल था, न फेसबुक, न टीवी, न रेडियो, फिर भी आदिवासियों ने एकजुट होकर अंग्रेजों से युद्ध किया था, अपना अधिकार हासिल किया था। मिशन 2018 के लिए फिर जरूरत है हजारों बिरसा मुंडा की। आंदोलन का आगाज हो चुका है।
'मिशन 2018' के तहत सन् 2018 में एक करोड़ आदिवासी जल, जंगल, जमीन की रक्षा एवं स्वशासन के लिए करेंगे संसद का घेराव। पांचवीं अनुसूची, पेसा कानून को कड़ाई से लागू कराने, अन्य आदिवासी बहुल क्षेत्रों को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने, आदिवासी क्षेत्रों की हर संपदा पर आदिवासियों को अधिकार दिलाने के लिए अनिश्चित कालीन आंदोलन - मिशन 2018
सभी आदिवासियों से अपील - एक होकर अधिकार के लिए संघर्ष करें
नहीं सहेंगे अब अत्याचार, लड़ के लेंगे अपना अधिकार
'विश्व आदिवासी दिवस' का संकल्प - स्वशासन ही एकमात्र विकल्प
जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस)
Rajan Kumar
(Sub-editor : “Dalit Adivasi Duniya” national weekly, published from Delhi)
(In charge: Jai Adivasi Yuva Shakti, Delhi) JAYS
Mo. 9958721469
E-mail : nation...@gmail.com
--
Learn More about AYUSH online at : http://www.adiyuva.in/2013/10/ayush.html
---
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "AYUSH | adivasi yuva shakti" group.
To unsubscribe from this group and stop receiving emails from it, send an email to adiyuva+u...@googlegroups.com.
To post to this group, send email to adi...@googlegroups.com.
Visit this group at https://groups.google.com/group/adiyuva.
To view this discussion on the web visit https://groups.google.com/d/msgid/adiyuva/CAHMsEBvEig5hTve3fZ6p4EOAuvU%3D2SAL%3DjVmnXux1JUfJ__sRQ%40mail.gmail.com.
For more options, visit https://groups.google.com/d/optout.
•]><[
Rough draft of letter to be sent to pm regarding 9 august
to pm
with all due respect to your excellency prime minister shri narendr modiji.
greetings on the forthcoming occasion of international day of worlds indigenous people which is celebrated with cheerful joy, deep involvement by all the indigenous people of the world including our beloved country on 9th day of august since year 1995 as declared by UNESCO.
our country have been navigated towards the everest of progress under your esteem leadership with successful programs like skill India or swach Bharat mission. We the group of indigenous people ( ST, adivasi) would like to share the information that both the programs were successfully in practice in all our villages over hundreds of century in our country. We thank you for taking note of this and bringing out as India's national program.
The role of adivasi freedom fighter who scarified themselves for our country has not been properly acknowledged in our country. Our cultural heritage and way of living which is unison with natures harmony is not respected. We on occasion of 9 august pay gratitude to all adivasi freedom fighters and showcase our cultural heritage through arts ( like varli painting, gond painting etc.), dance by Various adivasi groups.
in our country where all the people from different religion celebrate their festivals and showcase their culture as their festivals are declared as national holidays.
With this letter we would like to request your excellency prime minister shri narendr modiji to declare 9th august as national holiday as we the adivasi do not have holiday to showcase our culture and because of which all our countrymen do not get opportunity to get acquainted with oldest culture of the world.
People on our earth realised importance of yoga and started practicing yoga irrespective of boundaries under your leadership and uno has promoted in the form of international yoga day. We anticipate the similar action in your great leader ship and request you to declare the existence of indigenous people in India who make approximately 11 percent population of India in uno.
With our best wishes and positive support in development of our beloved country. We thank your Excellency in anticipation.
Thank you sir
Chairman secretory.
हिंदी अनुवाद
letter to pm
माननीय महामहीम श्रीमान नरेंद्र मोदीजी सादर प्रणाम| आनेवाले ९ ऑगस्ट "विश्व आदिवासी दिवस" के उपलक्ष्य को ध्यान मे राखते हुये आपको ढेर सारी बधाईयॉ और शुभ कामनाए| जैसा कि आपोको ग्यात है विश्व आदिवासी दिवस "World’s Indigenous Peoples" को विश्व भर मे आयोजित करणे कि निव युनो द्वारा २३ डिसेंबर १९९४ मे मान्य कि गयी और ९ ऑगस्ट १९९५ से नियमित रूप से भारत सहित सभी राष्ट्र जहॉपर आदिवासी राहते है, बडी धूम धाम और जोशो हर्ष उल्हास के साथ मान्य जाता है|
युनो ने ये कहा है कि "There are an estimated 370 million indigenous people in the world, living across 90 countries. They make up less than 5 per cent of the world's population, but account for 15 per cent of the poorest. They speak an overwhelming majority of the world's estimated 7,000 languages and represent 5,000 different cultures."
आदरणीय मोदिजी आपके सबल नेतृत्व के आधार पर हमारा देश तरक्की कि ओर बढ रहा है| आपके द्वारा लायी गयी स्कील इंडिया तथा स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाए सफलता पूर्वक हमारे देश मे चलाई जा राही है तथा बाकी देश भी इसका अनुकरण कर रहे है| हमे आपसे यह बात बताते हुये गर्व महसूस होता है कि हमारे पुरखोने शतकोसे ऐसीही योजनाए गावो मे चलाई जिससे गाव पुरी तरह से स्वयंपूर्ण था और आज भी वो बरकरार है| हमे ख़ुशी है कि आप ने इस पर ध्यान दिया और पुरे देश भर मे यह विचार पुरे विश्व भर मे फैला दिया हम इसके लिये आपके आभारी है|
हमारे देश को पारतंत्र तथा गुलामगिरी से बाहर लाने मे अनेक बलिदान हुये | इनकी सुरुआत आदिवासियो ने गॉव गॉव मे कि थी लेकीन आज भी उनके इस बलिदान को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा नही गया| हम आदिवासी ९ ऑगस्ट "विश्व आदिवासी दिवस" के मौके पर हमारे क्रांतिकारीयोकी कुर्बानी याद करते है तथा अपने संस्कृती कि झांकी दुनिया को दिखते जिसमे हमारी कला जैसे वारली पेंटिंग, गोंड पेंटिंग आदी. तथा हमारे लोकगीत और विविध नृत्य भी सम्मिलित है|
हमारे महान भारत देश मे सभी धर्मो पंथ का उचित सम्मान होता है | सभी जाती धर्म के लोग अपने अपने त्योहार ख़ुशी से मनाते है अपनी कला संस्कृती का प्रदर्शन करते है| जिसके लिये राष्ट्रीय स्तर पर छुट्टी दि जाती है|
इस पत्र द्वारा हम आदिवासी आपसे अनुरोध करते है कि ९ ऑगस्ट "विश्व आदिवासी दिवस" उपलब्धी मे राष्ट्रीय छुट्टी घोषित कि जाये जिससे हम आदिवासियो के लिये अपनी संस्कृती कला प्रदर्शित करने के लिये मौका मिले और हमारे भारतवासी भाई बहन हमारी संस्कृती कि पहचान कर सके तथा उसका सम्मान बढाये |
आपके विशेष नेतृत्व मे हमारे देश ने विश्व को योगा का महत्व बताया तथा युनो ने भी उसे बढावा देकार विश्व योगा दिन कि उपलब्धी मे तबदील कर दिया| इसी तरह अहम आपसे यह विनंती करते है कि इस बात कि युनो मे स्वीकृती दि जाए कि भारत मे आदिवासी राहते है और इस देश कि जनसंख्या का लगभग ११ प्रतिशत हिस्सा है और शतकोसे अपनी अलग पहचान बनाए राखे है | वे अपनी परंपरा तथा सांस्कृतिक धरोहर हजारो सालों से साम्भाले हुए है|
हम आदिवासी आपको सुराज्य के लीए खूब सारी शुभ कामनाये प्रदान करते है तथा हमारे इस महान देश कि आपके नेतृत्व मे होने वाली प्रगती अपना पूर्ण रूप से सहयोग का विश्वास देते है| आशा है आप हमारी विनती जरूर मूर्त रूप मे लायेंगे |
धन्यवाद
अध्यक्ष सलाहगार