क्षेत्रपाल मन्दिर के लिये भेजी गयी योगदान राशि की रसीद की कॉपी

3 views
Skip to first unread message

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Jun 14, 2010, 12:00:57 AM6/14/10
to Village Benji
मित्रों नमस्कार, पिताजी हाल ही में बेंजी से जग्गी में भाग लेकर लौटे। बताया गया कि हमारी योगदान राशि नहीं पहुंची थी। मैंने योगदान राशि 12 जनवरी 2010 को श्री जगदीश चाचा जी के खाते में जमा करा दी थी जिसकी रसीद की कॉपी इस मेल के साथ संलग्न है। कृपया कोषाध्यक्ष दादा जी श्री बृजमोहन बेंजवाल जाँच करके इसका समायोजन कर लें तथा इसकी रसीद काट दें। बैंक से पता किया तो बताया गया कि यह राशि उपरोक्त खाते में चली गयी है।

भवदीय:
श्रीश बेंजवाल,
यमुनानगर, हरियाणा।

--
Shrish Benjwal (श्रीश बेंजवाल)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/
BanshiDharBenjwal_Reciept Copy.jpg
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages