पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने भैंसोरा और समीपवर्ती ग्रामों का भ्रमण किया

2 views
Skip to first unread message

GWALIOR TIMES

unread,
Mar 6, 2007, 9:54:42 PM3/6/07
to INDIA NEWS GOOGLE, RIGHT TO INFORMATION GOOGLE, Madhyarajya Morena, MADHYARAJYA, madhyarajya, INDIAN ADVOCATES GOOGLE, HINDI VIKAS GOOGLE, CHAMBAL KI AWAZ MSN

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने भैंसोरा और समीपवर्ती ग्रामों का भ्रमण किया

 

मुरैना 6 मार्च 07- प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण,जैव विविधता एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने मुरैना अनुभाग के भैंसोरा व अन्य ग्रामों का भ्रमण कर किसानों के साथ चर्चा की । वे देर रात तक किसानों के बीच रहे ।

              श्री सिंह होलिका दहन की संध्या पर ग्रामीणों के बीच पहुचे और ओलापीड़ित किसानों से फसल की क्षति के संबंध में चर्चा की । उनके साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे ।

              ग्राम भैंसोरा में उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रदेश सरकार कटिवद्व है । ग्रामवासियों की मांग पर पेयजल व्यवस्था के लिए तीन हैंडपंप लगाये जाने की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि ग्रामवासी आपसी सहमति के जरिये स्थानों का चयन करलें । ग्राम भैंसोरा में सड़क निर्माण के लिए भी अतिशीघ्र कार्यवाही शुरू करने के लिए उन्होंने आश्वाशन दिया ।

 

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages