पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने भैंसोरा और समीपवर्ती ग्रामों का भ्रमण किया
मुरैना 6 मार्च 07- प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण,जैव विविधता एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने मुरैना अनुभाग के भैंसोरा व अन्य ग्रामों का भ्रमण कर किसानों के साथ चर्चा की । वे देर रात तक किसानों के बीच रहे ।
श्री सिंह होलिका दहन की संध्या पर ग्रामीणों के बीच पहुचे और ओलापीड़ित किसानों से फसल की क्षति के संबंध में चर्चा की । उनके साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे ।
ग्राम भैंसोरा में उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रदेश सरकार कटिवद्व है । ग्रामवासियों की मांग पर पेयजल व्यवस्था के लिए तीन हैंडपंप लगाये जाने की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि ग्रामवासी आपसी सहमति के जरिये स्थानों का चयन करलें । ग्राम भैंसोरा में सड़क निर्माण के लिए भी अतिशीघ्र कार्यवाही शुरू करने के लिए उन्होंने आश्वाशन दिया ।