उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार के लिए व्यक्तियों और संस्थाओं का चयन
मुरैना 6 मार्च07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्ष्ता में सम्पन्न चयन समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला स्तरीय संवर्ग पुरस्कार योजना के अन्तर्गत व्यक्तियों और संस्थाओं का चयन कर लिया गया है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस.शर्मा के अनुसार उप स्वास्थ्य केन्द्र संवर्ग के अन्तर्गत मातृ एवं शिशु दर में कमी लाने की दृष्टि से संस्थागत प्रसव के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र की ए.एन.एम. और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पुरस्कृत किया जाता है । इस योजना के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार 15 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपये का रहता है, जो चयनित ए.एन.एम.और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को समान रूप से दिया जाता है । इस योजना के अन्तर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र थरा विकास खंड जौरा की ए.एन.एम.श्रीमती पुष्पा शिवहरे और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कल्पना जाटव प्रथम स्थान पर चयनित हुई है । द्वितीय स्थान पर उप स्वस्थ्य केन्द्र काजीबसई विकास खंड मुरैना की ए.एन.एम. श्रीमती योगवती यादव और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती बवीता शर्मा तथा तृतीय स्थान पर उप स्वास्थ्य केन्द्र चौकी विकास खंड कैलारस की ए.एन.एम. श्रीमती राजकुमारी रजक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता धाकड़ रही हैं ।
प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संवर्ग के अन्तर्गत वर्ष में सबसे अधिक सुरक्षित प्रसव कराने वाली स्टाफ नर्स को 15 हजार रूपये का प्रथम, 10 हजार रूपये का द्वितीय और 5 हजार रूपये का तृतीय पुरस्कार दिया जाता है । इस योजना के अन्तर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र सबलगढ़ की स्टाफ नर्स श्रीमती ए. कुरियन प्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैलारस की स्टाफ नर्स श्रीमती शशि शर्मा द्वितीय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा की स्टाफ नर्स श्रीमती विमला ओझा तृतीय स्थान के लिए चयनित हुई है ।
संस्थागत प्रसव तथा प्रसव पूर्व जांच में जिले में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विकास खंड के खंड चिकित्सा अधिकारी को 50 हजार रूपये का प्रथम, 40 हजार रूपये का द्वितीय तथा 30 हजार रूपये का तृतीय पुरस्कार दिया जाता है । विकासखंड संवर्गीय इस पुरस्कार के लिए विकास खंड खड़ियाहार (अम्बाह) का प्रथम,विकास खंड सबलगढ़ का द्वितीय और विकासखंड जौरा का तृतीय स्थान पर चयन किया गया है ।