सी सी खंरजा निर्माण के लिए साढ़े तीन लाख रूपये मंजूर
मुरैना 3 मार्च07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार की अनुशंसा पर पत्थर खंरजा निर्माण कार्य के लिए साढ़े तीन लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । स्वीकृत कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा पूरे कराये जायगे ।
मुरैना जनपद के ग्राम जौरा खुर्द में सी.सी. निर्माण केलिए दो लाख रूपये तथा जौरा जनपद के ग्राम गलैथा सरदार का पुरा में सी.सी. निर्माण के लिए डेढ़ लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति विधायक निधि से दी गई है ।