लोक सभा उप निर्वाचन 07
मतदान सामग्री का वितरण आज से, ईवी.एम.7 मार्च को दी जायेंगी
ग्वालियर 05 मार्च 2007
ग्वालियर लोक सभा उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 6 मार्च को प्रात: 8 बजे से शुरू होगा । इस दिन मतदान दलों को निर्वाचन से संबंधित लिफाफे व अन्य स्टेशनरी प्रदान की जायेगी । सात मार्च को मतदान दलों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन, चिन्हित मतदाता सूची व सुभिन्नक चिन्ह आदि सामग्री प्रदान कर उन्हें मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के अन्तर्गत आने वाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 15 से 19 तक के मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण 6 व 7 मार्च 07 को शा.एम.एल.बीकालेज, अचलेश्वर रोड़, लश्कर से किया जावेगा तथा इसी स्थान से 7 मार्च 07 को मतदान दल, मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किये जावेगें । 8 मार्च 07 को मतदान के बाद सील्ड इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तथा निर्वाचन सामग्री एल.एन.आई.पी ई. मेला रोड़ ग्वालियर पर वापस जमा कराई जावेंगी और इसी स्थान पर जिम्नेशियम हॉल में बनाये गये स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी जावेंगी । इसी प्रकार से विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-20 डबरा विधान सभा क्षेत्र-21 भाण्डेर के 58 मतदान केन्द्रों के मतदान दलों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तथा निर्वाचन सामग्री का वितरण 6 व 7 मार्च 07 को तहसील डबरा से किया जावेगा तथा 8 मार्च को मतदान समाप्ति के पश्चात इसी स्थान पर सील्ड इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन व अन्य निर्वाचन सामग्री प्राप्त की जावेगी । विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-20 डबरा की इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन एवं अन्य निर्वाचन सामग्री उसी दिन एल.एन.आई.पीई. मेला रोड़ ग्वालियर के भवन में बनाये गये स्ट्रांग रूम में जमा कराई जावेगी तथा विधान सभा क्षेत्र 21- भाण्डेर के 58 मतदान केन्द्रों की इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन व अन्य निर्वाचन सामग्री जिला दतिया में बनाये गये रूट्राँग रूम में जमा कराई जावेगी ।
लोक सभा उप निर्वाचन 07
मतदान सामग्री का वितरण आज से, ई.वी.एम.7 मार्च को दी जायेंगी
ग्वालियर 05 मार्च 2007
ग्वालियर लोक सभा उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 6 मार्च को प्रात: 8 बजे से शुरू होगा । इस दिन मतदान दलों को निर्वाचन से संबंधित लिफाफे व अन्य स्टेशनरी प्रदान की जायेगी । सात मार्च को मतदान दलों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन, चिन्हित मतदाता सूची व सुभिन्नक चिन्ह आदि सामग्री प्रदान कर उन्हें मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के अन्तर्गत आने वाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 15 से 19 तक के मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण 6 व 7 मार्च 07 को शा.एम.एल.बी.कालेज, अचलेश्वर रोड़, लश्कर से किया जावेगा तथा इसी स्थान से 7 मार्च 07 को मतदान दल, मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किये जावेगें । 8 मार्च 07 को मतदान के बाद सील्ड इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तथा निर्वाचन सामग्री एल.एन.आई.पी. ई. मेला रोड़ ग्वालियर पर वापस जमा कराई जावेंगी और इसी स्थान पर जिम्नेशियम हॉल में बनाये गये स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी जावेंगी । इसी प्रकार से विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-20 डबरा विधान सभा क्षेत्र-21 भाण्डेर के 58 मतदान केन्द्रों के मतदान दलों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तथा निर्वाचन सामग्री का वितरण 6 व 7 मार्च 07 को तहसील डबरा से किया जावेगा तथा 8 मार्च को मतदान समाप्ति के पश्चात इसी स्थान पर सील्ड इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन व अन्य निर्वाचन सामग्री प्राप्त की जावेगी । विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-20 डबरा की इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन एवं अन्य निर्वाचन सामग्री उसी दिन एल.एन.आई.पी.ई. मेला रोड़ ग्वालियर के भवन में बनाये गये स्ट्रांग रूम में जमा कराई जावेगी तथा विधान सभा क्षेत्र 21- भाण्डेर के 58 मतदान केन्द्रों की इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन व अन्य निर्वाचन सामग्री जिला दतिया में बनाये गये रूट्राँग रूम में जमा कराई जावेगी ।