कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए नई तकनीक अपनायें- संभागायुक्त श्री केसरी
शक्कर कारखाना कैलारस में किसान मेला व गन्ना फसल विचार गोष्टी आयोजित
मुरैना 3 मार्च07- संभागायुक्त श्री अजीत केसरी ने कहा है कि किसान फसल उत्पादकता बढाने हेतु नवीनतम कृषि तकनीक का प्रयोग करें । श्री केसरी कृभकों के तत्वावधान में सहकारिता एवं कृषि विभाग के सहयोग से सहकारी शक्कर कारखाना कैलारस में आयोजित किसान मेला एवं गन्ना फसल विचार गोष्टी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने की । कमिश्नर श्री अजीत कसेरी ने कहा कि अंचल के गन्ना उत्पादक कृषक इस प्रकार के आयोजनों से लाभ उठायें । साथ ही कृभकों द्वारा उपलब्ध नि:शुल्क मिट्टी परीक्षण सुविधा का भी फायदा उठायें । उन्होंने आश्वस्त किया कि गन्ना उत्पादक कृषकों को अच्छा मूल्य दिलाने के पूर्ण प्रयास किये जायेंगे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा कि कृषक वर्मी कम्पोस्ट, गोवर व केंचुओं द्वारा विनिर्मित खाद का उपयोग करें । नीम, लहसुन आदि से प्राकृतिक तौर पर निर्मित कीटनाशकों का प्रयोग करें । उन्होंने किसानों को गन्ना फसल का फसलीय क्षेत्र फल बढ़ाने की सलाह भी दी ।
क्षेत्रीय कार्यालय कृभकों के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक डा. एस.एस. राठौर ने कृभकों द्वारा कृषकहित में संचालित गतिविधियों व योजनाओं की जानकारी दी । कार्यक्रम को कृषि वैज्ञानिकों डा. एच.एस. कुशवाह, डा. ओ.पी.वर्मा, डा. एस.एस.जखमोला के अलावा श्री कुमार जोशी, शक्कर कारखाना कैलारस के महाप्रबंधक श्री एमडी पाराशर श्री डी वी सिंह आदि ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में कृषकों ने भाग लिया ।