सभी स्वीकृत प्रकरणों में 15 मार्च तक ऋण वितरण कराया जाये- कलेक्टर
मुरैना 2 मार्च07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज प्रधानमंत्री रोजगार योजना और स्वर्ण जयंती शहरी स्व रोजगार योजना की समीक्षा की तथा बैंकर्स से लक्ष्य अनुरूप प्रकरणों में स्वीकृति देकर 15 मार्च तक ऋण वितरण सुनिश्चित कराने की अपेक्षा की । इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री सूर्यवंशी, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री अमरेश श्रीवास्तव, लीड बैंक मैनेजर श्री धनंजय शर्मा तथा संबंधित विभागों के अधिकारी और बैंकर्स उपस्थित थे ।
कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश स्तर पर की गई समीक्षा में स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजना की प्रगति में मुरैना जिला काफी पीछे हैं । जिले को प्राप्त 212 के लक्ष्य की तुलना में बैंकों को 383 प्रकरण प्रेषित किये गये हैं । लेकिन बैंकों द्वारा 178 प्रकरणों में स्वीकृति जारी कर 95 हितग्राहियों को ही फरवरी अंत तक ऋण राशि मुहैया कराई गई है । यह स्थिति ठीक नहीं है । बैंकर्स को चाहिये कि वे उन्हे आवंटित लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति करते हुए सभी स्वीकृत प्रकरणों में 15 मार्च तक ऋण वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित करायें ।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना में आवंटित लक्ष्य 450 की तुलना में बैंकों द्वारा 115 प्रतिशत अर्थात 513 प्रकरणों में 41 करोड़ की स्वीकृति दी गई तथा 340 प्रकरणों में 20 करोड़ रूपये के ऋण वितरित किये गये। निर्धारित लक्ष्य की 76 प्रतिशत पूर्ति पर कलेक्टर ने संतोष व्यक्त किया और लक्ष्य की पूर्ति नहीं करने वाली बैंकों को 10 मार्च तक अनिवार्य रूप से लक्ष्य पूर्ति करने की अपेक्षा की । उन्होंने आवंटित लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति करने वाले बैंकर्स को प्रमाण-पत्र वितरित कर सम्मानित किया ।