सूचना का अधिकार पर कार्यशाला आज
मुरैना 6 मार्च 07- महानिदेशक प्रशासन अकादमी के निर्देशानुसार 7 मार्च को प्रात: 9.30 बजे चम्बल भवन मुरैना में सूचना का अधिकार पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है । इस कार्यशाला में संभागायुक्त श्री अजीत केसरी और पुलिस महानिदेशक चम्बल रेंज श्री विजय यादव सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे । अधिकारियों से इस कार्यशाला में सूचना का अधिकार से संबंधित जानकारी सहित उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई हैं ।