व्यय प्रेक्षक लेंगे आज बैठक
ग्वालियर 05 मार्च 2007
ग्वालियर लोकसभा उप निर्वाचन में भाग ले रहे प्रत्याशियों के व्यय लेखाओं के अवलोकन संबंधी बैठक 6 मार्च को रखी गई है । यह बैठक रेसकोर्स रोड स्थित एल.एन.आई.पीई. के गेस्ट हाउस में प्रात: 10.30 बजे आयोजित होगी । बैठक में निर्वाचन प्रेक्षक श्री डी.के. वर्मा द्वारा प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार में व्यय की जा रही राशि के लेखाओं का अवलोकन किया जायेगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी प्रत्याशियों से कहा गया है कि वे अपने अधिकृत अभिकर्ताओं को इस मीटिंग में समस्त लेखाओं के साथ अनिवार्य रूप से भेजें ।