ओलावृष्टि से हुई हानि के सर्वे के लिए राजस्व निरीक्षकों को ग्राम आवंटित
मुरैना 2 मार्च 07- मुरैना तहसील में गत 28 फरवरी और 1 मार्च को हुई तेज वर्षा और ओलावृष्टि के कारण प्रभावित ग्रामों की फसल क्षति के सर्वे हेतु राजस्व अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है ।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम फीरोजपुर, इमलिया में श्री नाथूराम, लालौर में श्री शिवचरण बंसल, जींगनी में श्री पूरनलाल तिवारी, खेड़ा मेवदा में श्री अमर सिंह यादव, देवरी, हिंगोना में श्री रामनिवास शर्मा, गंजरामपुर में श्री बीरेन्द्र प्रसाद तिवारी,और मातावसैया में श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा और श्री भरत शर्मा, राजस्व निरीक्षक की डयूटी फसल आदि की हानि के सर्वेक्षण हेतु लगाई गई है । राजस्व निरीक्षकों को दो दिवस में वर्षा एंव ओलावृष्टि से हुई क्षति का सर्वेक्षण कर जानकारी तहसील कार्यालय मुरैना में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं । इन राजस्व निरीक्षकों को आवंटित ग्राम के अलावा अन्य अतिरिक्त प्रभार वाले ग्राम का भी सर्वेक्षण करने की हिदायत की गई है । तहसीलदार मुरैना को राजस्व निरीक्षकों के साथ संबंधित पटवारियों की तैनाती कर ओलावृष्टि से हुई क्षति का सर्वेक्षण कार्य कराने के निर्देश दिये गये हैं ।