लोक सभा उप निर्वाचन 07
आज से थमेगा चुनावी शोरगुल बाहरी लोगों को छोड़ना होगा निर्वाचन क्षेत्र
ग्वालियर 05 मार्च 2007
ग्वालियर लोक सभा उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 8 मार्च को प्रात: 7.30 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक वोट डाले जायेंगे । आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत 6 मार्च को अपरान्ह 4.30 बजे से चुनावी शोरगुल थम जायेगा । इसके साथ ही आम सभाओं, जुलूस, ध्वनि विस्तारक यंत्रों से प्रचार आदि गतिविधियाँ पूर्णत: प्रतिबंधित हो जायेंगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने सभी प्रत्याशियों व राजनैतिक दलों से इस दौरान आदर्श आचरण संहिता का पूर्णत: पालन करने को कहा है ।
बाहर के जिलों से आये विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मतदान दिवस 8 मार्च 2007 के 48 घण्टे पूर्व अर्थात 6 मार्च को ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जिलों की सीमा से बाहर जाना होगा । कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफीसर श्री राकेश श्रीवास्तव ने सभी राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों से कहा है कि वे निर्वाचन आयोग के इस दिशा निर्देश को गंभीरता से लें और बाहर से आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं से इसका पालन करवाना सुनिश्चित करें ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जिन लोगों के नाम यहाँ की मतदाता सूची में नहीं है, वे 6 मार्च को निर्वाचन क्षेत्र की सीमा से बाहर चले जायें । उन्होंने कहा है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्विध्न ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जायेगा । बाहर से आये लोग कठिनाई से बचने के लिए इस आदेश का पालन करें । पुलिस अधीक्षक श्री संजीव शमी ने कहा है कि पुलिस द्वारा 6 मार्च से लेकर मतदान दिवस तक ऐसे लोगों की सघन जॉच कर कार्रवाई की जायेगी ।