पुरूष नसबंदी के सात शिविर लगेंगे
मुरैना 6 मार्च 07- बिना चीरा-बिना टांका पुरूष नसबंदी के लिए मुरैना जिले में पहली बार वृहद शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस.शर्मा के अनुसार मध्य प्रदेश डाक्टर एसोसियेशन के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बामौर में 12 मार्च को, सिविल अस्पताल अम्बाह में 16 मार्च को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोरसा में 20 मार्च को, जिला चिकित्सालय मुरैना में 24 मार्च को, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा में 27 मार्च को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैलारस में 29 मार्च को और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सबलगढ़ में 30 मार्च को एन.एस.वी शिविर आयोजित किये जायेगे । सीमित परिवार के इच्छुक पुरूषों से इन शिविरों से लाभ उठाने की अपील की गई है ।