लोक सभा उप निर्वाचन 07
निर्वाचन प्रेक्षकों की मौजूदगी में हुआ मतदान दलों की सूचियों का रेण्डमाइजेशन
ग्वालियर 05 मार्च 2007
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ग्वालियर लोक सभा उप निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री माजिद अली व श्री विवेक भारद्वाज तथा प्रेक्षक व्यय एवं लेखा श्री डी.के. वर्मा की मौजूदगी में मतदान सम्पन्न कराने के लिए गठित किए गए मतदान दलों की सूचियों में आज रेण्डम परिवर्तन (रेण्डमाइजेशन) किया गया । यह कार्यवाही मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के मकसद से की गई है। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री संजीव शमी, अपर कलेक्टर श्री आर.एन.गुप्ता व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री शीतोले समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।
मतदान कार्य को सम्पादित कराने के लिए गठित किये गये मतदान दलों की सूचियां यहाँ एन.आई.सी.में कम्प्यूटरीकृत की गई हैं । आज एन.आई.सी. में पहुंच कर मतदान दलों की सूची का तीनों प्रेक्षकों ने रेण्डम परीक्षण किया । साथ ही अपने समक्ष में मतदान दलों की सूचियों का रेण्डमाइजेशन भी कराया ताकि मतदान दलों के संबंध में पूरी गोपनीयता बनी रहे और मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराया जा सके ।