मुरैना 2 मार्च07- अनुसूचित जाति कन्या आश्रम सबलगढ़ की कक्षा 4 की छात्रा कु. रीना की मृत्यु घटना के कारणों की जांच 21 मार्च को पूर्वान्ह 11.30 बजे तहसील कार्यालय सबलगढ़ पर की जायेगी
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं जांच अधिकारी श्री एस.के. सेवले के अनुसार अनुसूचित जाति कन्या आश्रम सबलगढ़ की कक्षा 4 की छात्रा कु. रीना को उसकी सहेली कु. संगीता के साथ ग्राम नैपरी में संगीता की मौसी के घर 4 फरवरी को जाने की अनुमति आश्रम अधीक्षिका श्रीमती अर्चना पचौरिया द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री रमेश चन्द्र खटीक को दी गई थी । कु. रीना की मृत्यु की सूचना 5 फरवरी को प्राप्त होने पर जिला मजिस्ट्रेट श्री आकाश त्रिपाठी ने उक्त घटना के कारणों एवं परिस्थितियों की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जांच अधिकारी श्री सेवले को दिये । जांच अधिकारी द्वारा जांच की कार्रवाई के लिए 21 मार्च को पूर्वान्ह 11.30 बजे तहसील कार्यालय सबलगढ़ पर द्वितीय सुनवाई की जायेगी । उक्त घटना के संबंध में जानकारी रखने वाले व्यक्ति नियत समय व स्थान पर उपस्थित होकर अपना कथन व साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं ।