उप निर्वाचन की बजह से परीक्षा की तिथियों में परिवर्तन
ग्वालियर 5 मार्च 2007
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा लोकसभा उप निर्वाचन को ध्यान में रखकर 10 मार्च को ली जाने वाली समस्त परीक्षायें अब 3 अप्रेल 07 को ली जायेंगी । इसी तरह अब 3 अप्रेल को होने वाली कम्प्यूटर एप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य समूह) की परीक्षा अब 11 अप्रेल 07 को आयोजित होगी । कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को परीक्षा तिथियों में हुए इस परिवर्तन की सूचना सभी परीक्षार्थियों को देने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं ।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकण्डरी परीक्षा कार्यक्रम के तहत अब इतिहास, फिजिक्स, एली.ऑफ कामर्स एण्ड मेनेजमेंट, एली ऑफ साइंस एण्ड एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेण्ंटिग तथा होम मेनेजमेण्ट एण्ड न्यूट्रेशन का पेपर अब 10 मार्च 2007 को न होकर 3 अप्रेल 07 को होगा । परीक्षा का समय यथावत 8.30 से 11.30 बजे तक रखा गया है । इसी प्रकार हायर सेकण्ड्री के कम्प्यूटर एप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य समूह) का पेपर 3 अप्रेल 07 के स्थान पर 11 अप्रेल को व हायर सेकण्ड्ररी (व्यावसायिक ) का प्रथम भाषा विशिष्ट हिन्दी व अंग्रेजी का 10 मार्च को होने वाला पेपर अब 3 अप्रेल को होगा ।
पूर्व माध्यमिक परीक्षा कार्यक्रम के तहत पूर्व माध्यमिक शिक्षा के सिध्दान्त एवं उसका भारत में ऐतिहासिक विकास विषय का 10 मार्च को होने वाला पेपर अब 3 अप्रेल को लिया जायेगा । शारीरिक प्रशिक्षण परीक्षा कार्यक्रम के तहत शारीरिक शिक्षा का इतिहास और सिध्दान्त का पेपर 10 मार्च के स्थान पर 3 अप्रेल को होगा । शेष परीक्षायें एवं तिथियों तथा समय यथावत रहेगा ।