नगरीय क्षेत्रों में 12 मार्च से होगा कैरोसिन का वितरण
मुरैना 6 मार्च 07- उपभोक्ताओं को कैरोसिन सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एकीकृत वितरण व्यवस्था लागू की गई है । इसके अन्तर्गत उपभोक्ताओं को नियत दिनांक पर निर्धारित स्थान से कैरोसिन सुगमता से उपलब्ध होने लगा है ।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आशकृत तिवारी के अनुसार पोरसा नगर के वार्ड क्रमांक 1 से 5 तक के उपभोक्ताओं को 12,13 और 14 मार्च को वार्ड क्रमांक 6 से 10 तक के उपभोक्ताओं को 15,16 और 17 मार्च को तथा वार्ड क्रमांक 11 से 15 तक के उपभोक्ताओं को 21,22 और 23 मार्च को रेस्ट हाउस परिसर से कैरोसिन वितरित किया जायेगा । अम्बाह नगर के वार्ड क्रमांक 1 से 6 तक के उपभोक्ताओं को 12,13 और 14 मार्च को, वार्ड क्रमांक 7 से 12 तक के उपभोक्ताओं को 15,16 और 17 मार्च को तथा वार्ड क्रमांक 13 से 18 तक के उपभोक्ताओं को 21,22 और 23 मार्च को पुलिस थाना परिसर से कैरोसिन मिलेगा ।
बामौर नगर के उपभोक्ताओं को नगर पालिका कार्यालय और उप तहसील परिसर से 12 से 15 मार्च और 21 से 24 मार्च दो चरणों में कैरोसिन का वितरण किया जायेगा । जौरा नगर के उपभोक्ताओं को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय प्रागंण से, कैलारस नगर के उपभोक्ताओं को जनपद कार्यालय प्रांगण से तथा सबलगढ़ नगर के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर से 12 से 17 मार्च तक प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक कैरोसिन का वितरण किया जायेगा ।