मुरैना नगर में कैरोसिन का वितरण आठ मार्च से

2 views
Skip to first unread message

GWALIOR TIMES

unread,
Mar 4, 2007, 10:46:27 PM3/4/07
to INDIA NEWS GOOGLE, RIGHT TO INFORMATION GOOGLE, Madhyarajya Morena, MADHYARAJYA GWALIOR, MADHYARAJYA, madhyarajya, INDIAN ADVOCATES GOOGLE, HINDI VIKAS GOOGLE, CHAMBAL KI AWAZ MSN

मुरैना नगर में कैरोसिन का वितरण आठ मार्च से

 

मुरैना 3 मार्च07- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत कैरोसिन वितरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई एकीकृत व्यवस्था के अनुसार मुरैना नगर के उपभोक्ताओं को आठ मार्च से कैरोसिन का वितरण कराया जायेगा ।

              जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आशकृत तिवारी के अनुसार आई.टी.आई. कार्यालय से वार्ड क्रमांक 1 से 6 तक के उपभोक्ताओं को 8,9 और 10 मार्च को नगरपालिका कार्यालय के पीछे मैदान से वार्ड क्रमांक 7 से 16 और 19,20 के उपभोक्ताओं को 8,9 और 10 मार्च को कैरोसिन वितरित किया जायेगा । इसी प्रकार 12,13 और 14 मार्च को नगरपालिका कार्यालय के पीछे मैदान से वार्ड क्रमांक 21 से 29 तक और टाउन हॉल जीवाजी गंज से वार्ड क्रमांक 17,18 तथा 30 से 39 तक के उपभोक्ताओं को कैरोसिन वितरित किया जायेगा ।

              इसी प्रकार नगर मुरैना और बामौर के ऐसे राशन कार्ड धारी उपभोक्ता जो अपने वार्ड से कैरोसिन प्राप्त नहीं कर पाते हैं उन्हें भी कैरोसिन की उपलब्धता फ्री सैल दुकानदारों के माध्यम से वितरण केन्द्रों पर रहेगी । मुरैना नगरपालिका कार्यालय के पीछे खुले मैदान में किसान प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा 9,15 और 23 मार्च को महामाया महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा 10,16 और 24 मार्च को, शशि महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा 12,17 और 28 मार्च को, दीपा महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा 13,21 और 29 मार्च को तथा किसान सेवा प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा 14,22 और 30 मार्च को कैरोसिन का वितरण किया जायेगा । बामौर नगर के उपभोक्ताओं को उप तहसील कार्यालय परिसर से बामौर प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा 9,13,16 और 22 मार्च को, जैतपुर शिव सीमेंट प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा 10,14,17 और 23 मार्च को तथा प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा 12,15,21 और 24 मार्च को कैरोसिन वितरित किया जायेगा ।

 

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages