लोक सभा उप निर्वाचन 07
प्रेक्षकों ने लिया तैयारियों का जायजा,कलेक्टर ने दी जानकारी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के उप निर्वाचन के लिए नियुक्त तीनों प्रेक्षकों ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच कर निर्वाचन तैयारियों को जायजा लिया ।
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए जिले में प्रभावशील किये गये प्रतिबंधात्मक आदेशों की जानकारी उन्हें कलेक्टर ने दी । उन्होंने बताया कि जिले की सभी शस्त्र अनुज्ञप्तियां निलंबित की जाकर शस्त्र जमा कराये जा चुके है । कोषालय अधिनियम और सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का सख्ती से पालन कराने के लिए राजस्व और पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से जिम्मेदारियां सौंपी गयी है । निर्वाचन के लिए गठित जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेठी का गठन होकर समय-समय पर
बैठक आयोजित की गईं हैं ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने और सुरक्षा प्रबंन्धों के लिए जिले में चौतरफा चौकसी बढ़ा दी गई है । वाहनों एवं होटलों की जांच का अभियान शुरू किया गया है । मतदान के दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण किया जा रहा है । संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संजीव शमी, अपर कलेक्टर श्री आर.एन. गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.के.मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्री बी.एम.शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.के. भटनागर, सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।