लोक सभा उप निर्वाचन 07
बारह मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तित
ग्वालियर 05 मार्च 2007
भारत निर्वाचन आयोग तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के 12 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन की स्वीकृति प्रदान कर की गई है ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 15 ग्वालियर के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्र. 39, जो पहले श्री कृष्ण मेमोरियल विद्यालय नौ महला की दक्षिण दिशा के टीन शेड न-1 में था वह अब सामुदायिक भवन नौ' महला उत्तरी भाग के कमरे में होगा । इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्र. 40, जो पहले श्री कृष्ण मेमोरियल विद्यालय नौ महला की दक्षिण दिशा का टीनशेड नं.2 में था वह अब सामुदायिक भवन नौ महला दक्षिण भाग के कमरे में होगा । मतदान केन्द्र क्र. 129, दीपशिखा उ.मा.वि.तृप्तीनगर नदीपार टाल थाटीपुर अब के.डी.एस. कॉन्वेंट हाईस्कूल तृप्तीनगर थाटीपुर में व मतदान केन्द्र क्र. 130, दीपशिखा उ.मा.वि. तृप्तीनगर नदीपार टाल थाटीपुर कमरा नं.2 अब के.डी.एवस. कॉन्वेंट हाईस्कूल तृप्तीनगर थाटीपुर में होगा ।
इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र 16 लश्कर पूर्व हेतु मतदान केन्द्र क्र. 62, अब न्यू ऐरा विद्यालय चेतकपुरी के कमरा नं.2 के स्थान पर ब्राइट स्कूल एम- 12 चेतकपुरी 62 माधवनगर में होगा ।
इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र क्र. 18 मुरार के मतदान केन्द्र क्र. 85 के शा.प्रा. वि. पदमपुर पुराना भवन में था अब वह शिक्षा गारंटी केन्द्र पदमपुर में होगा , और मतदान केन्द्र क्र. 93, दुर्गा उ.मा.वि.पिंटों पार्क कमरा नं.1 में था अब वह शा.प्रा. वि.रिवरव्यू पिंटो पार्क के पीछे का कमरा में होगा । मतदान केन्द्र क्र. 94 दुर्गा उ.मा.वि. पिंटो पार्क कमरा नं.2 में था अब वह शा.प्रा.विरिवरव्यू पिंटो पार्क के सामने का कमरा में होगा । मतदान केन्द्र क्र. 179, शा.प्रा.वि. दंगियापुरा में था अब वह ग्राम स्वराज भवन दंगियापुरा में होगा ।
इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 19 गिर्द के मतदान केन्द्र क्र. 59, प्रावि.भवन पार का पशिचमी भाग में था अब वह प्रा.वि.भवन हनुमान टेकरी में होगा । विधान सभा क्षेत्र क्र. 20 डबरा के मतदान केन्द्र क्र. 160, प्रावि.भवन कर्रा में था अब वह पंचायत भवन कर्रा में होगा । विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 21 भाण्डेर के मतदान क्रेन्द्र क्र. 117, नवीन शा.प्रा. वि.भवन क्र.-2 में था अब वह शा.प्रा.विभवन पिछोर (प्रेमपुर )में रहेगा ।
लोक सभा उप निर्वाचन 07
बारह मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तित
ग्वालियर 05 मार्च 2007
भारत निर्वाचन आयोग तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के 12 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन की स्वीकृति प्रदान कर की गई है ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 15 ग्वालियर के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्र. 39, जो पहले श्री कृष्ण मेमोरियल विद्यालय नौ महला की दक्षिण दिशा के टीन शेड न-1 में था वह अब सामुदायिक भवन नौ' महला उत्तरी भाग के कमरे में होगा । इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्र. 40, जो पहले श्री कृष्ण मेमोरियल विद्यालय नौ महला की दक्षिण दिशा का टीनशेड नं.2 में था वह अब सामुदायिक भवन नौ महला दक्षिण भाग के कमरे में होगा । मतदान केन्द्र क्र. 129, दीपशिखा उ.मा.वि.तृप्तीनगर नदीपार टाल थाटीपुर अब के.डी.एस. कॉन्वेंट हाईस्कूल तृप्तीनगर थाटीपुर में व मतदान केन्द्र क्र. 130, दीपशिखा उ.मा.वि. तृप्तीनगर नदीपार टाल थाटीपुर कमरा नं.2 अब के.डी.एवस. कॉन्वेंट हाईस्कूल तृप्तीनगर थाटीपुर में होगा ।
इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र 16 लश्कर पूर्व हेतु मतदान केन्द्र क्र. 62, अब न्यू ऐरा विद्यालय चेतकपुरी के कमरा नं.2 के स्थान पर ब्राइट स्कूल एम- 12 चेतकपुरी 62 माधवनगर में होगा ।
इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र क्र. 18 मुरार के मतदान केन्द्र क्र. 85 के शा.प्रा. वि. पदमपुर पुराना भवन में था अब वह शिक्षा गारंटी केन्द्र पदमपुर में होगा , और मतदान केन्द्र क्र. 93, दुर्गा उ.मा.वि.पिंटों पार्क कमरा नं.1 में था अब वह शा.प्रा. वि.रिवरव्यू पिंटो पार्क के पीछे का कमरा में होगा । मतदान केन्द्र क्र. 94 दुर्गा उ.मा.वि. पिंटो पार्क कमरा नं.2 में था अब वह शा.प्रा.वि.रिवरव्यू पिंटो पार्क के सामने का कमरा में होगा । मतदान केन्द्र क्र. 179, शा.प्रा.वि. दंगियापुरा में था अब वह ग्राम स्वराज भवन दंगियापुरा में होगा ।
इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 19 गिर्द के मतदान केन्द्र क्र. 59, प्रा.वि.भवन पार का पशिचमी भाग में था अब वह प्रा.वि.भवन हनुमान टेकरी में होगा । विधान सभा क्षेत्र क्र. 20 डबरा के मतदान केन्द्र क्र. 160, प्रा.वि.भवन कर्रा में था अब वह पंचायत भवन कर्रा में होगा । विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 21 भाण्डेर के मतदान क्रेन्द्र क्र. 117, नवीन शा.प्रा. वि.भवन क्र.-2 में था अब वह शा.प्रा.वि.भवन पिछोर (प्रेमपुर )में रहेगा ।