पी एन डी टी सलाहकार समिति गठित
मुरैना 3 मार्च 07- राज्य शासन के निर्देशानुसार मुरैना जिले में पी एन डी टी एक्ट की जिला स्तरीय संशोधित सलाहकार समिति का गठन किया गया है ।
प्रसव पूर्व निदान तकनीक को रोकने के उद्वेश्य से प्रसव पूर्व निदान अधिनियम और दुरूपयोग निवारण के प्रावधान अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस.शर्मा इस समिति के अध्यक्ष रहेंगे । सलाहकार समिति में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मधुर गुरूहा, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अनूप कमठान, जिला क्षय अधिकारी डा. मनीश शर्मा, जिला अभियोजन अधिकारी श्री आर.एस.वर्मा, सहायक संचालक जन संपर्क श्री ओ.पी. श्रीवास्तव, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपसना राय सामाजिक कार्यकर्ता डा. ओ.पी. शुक्ला, श्रीमती सुमन कुशवाह और डा. महेश गोयल सदस्य नामांकित किये गये हैं ।