लोक सभा उप निर्वाचन 07
मतगणना स्थल निर्धारित
ग्वालियर 05 मार्च 07
ग्वालियर लोक सभा उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत मतों की गणना 11 मार्च को प्रात: 8 बजे होगी । मतगणना के लिए स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं ।
कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफीसर श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि ग्वालियर जिले के अन्तर्गत आने वाले सभी छ: विधान सभा क्षेत्रों में डाले गये मतों की गणना 11 मार्च को रेस कोर्स रोड़ स्थित एल.एन. आई.पी.ई.में होगी । विधान सभा क्षेत्र 15 ग्वालियर, 19 गिर्द व 20 डबरा के मतों की गणना एल.एन.आई.पीई योगा भवन. में होगी । विधान सभा क्षेत्र 16 लश्कर पूर्व, 17 लश्कर पश्चिम व 18 मुरार के मतों की गणना एल.एन.आई.पीई.- परिसर में स्थित मल्टीजिम हॉल में होगी ।
विधान सभा क्षेत्र 21 भाण्डेर में डाले गये मतों की गणना, कलेक्ट्रेट भवन दतिया में तथा विधान सभा क्षेत्र 24 करैरा के वोटों की गिनती शिवपुरी स्थित माधव राव सिंधिया शासकीय पी.जी.कॉलेज में होगी ।