लेख भेजें

3 views
Skip to first unread message

Shastri JC Philip

unread,
Sep 18, 2007, 1:21:59 AM9/18/07
to panini...@googlegroups.com
पाणिनी के प्रिय मित्रों
 
सारथी (www.Sarathi.info) दिनरात प्रगति की ओर अग्रसर है.
आप सब के अनुग्रह के लिये आभार ! सारथी इसी तरह
आगे बढता रहा तो सितम्बर में 120,000 के करीब हिट्स
एवं 40,000 पेज-पाठ के आसपास मिलने की संभावना है.
एक हिन्दी चिट्ठे के लिये यह बहुत गर्व की बात है क्योंकि
हिन्दी पाठकों की संख्या अभी भी अधिक नहीं है.
 
एक खुशी की बात यह है कि सारथी के पाठकों में से
तीन चौथाई विदेशी हिन्दीविद्यार्थी है. ये मुख्यतया
अमरीका, कनाडा, एवं यूरोप से पठनीय हिन्दी सामग्री की
तलाश में सारथी पर आते है.
 
सारथी का एक लक्ष्य हिन्दी लेखकों को प्रोत्साहित करना
है. अत: आप में से हरेक को मैं इस पत्र द्वारा निमंत्रण देता
हूं कि आप अपने लेख, कविताएं, एवं चिट्ठे पर छपने के
लिये उपयुक्त रचनाये सारथी के लिये भेजें.
 
रचना किसी भी विधा में किसी भी विषय पर हो सकती है.
यदि वे हिन्दी या हिन्दुस्तान को किसी तरीके से प्रोत्साहित
करे तो हमें बहुत खुशी होगी. पठनीयता को ध्यान में रख
कर 200 शब्दों से कम की रचना भेजे. अधिकतम 300 शब्द.
रचना की संख्या के ऊपर कोई प्रतिबंध नहीं है. आप जितनी
रचनायें चाये भेज सकते हैं क्योंकि सारथी चिट्ठे के पास
बहुत सर्वर-स्पेस है
 
  -- शास्त्री जे सी फिलिप
 
मेरा ईपता:  Shastri....@gmail.com
 

हिन्दीजगत की उन्नति के लिये यह जरूरी है कि हम
हिन्दीभाषी लेखक एक दूसरे के प्रतियोगी बनने के
बदले एक दूसरे को प्रोत्साहित करने वाले पूरक बनें
 
 
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages