पाणिनी के प्रिय मित्रों
आप सब के अनुग्रह के लिये आभार ! सारथी इसी
तरह
आगे बढता रहा तो सितम्बर में 120,000 के करीब
हिट्स
एवं 40,000 पेज-पाठ के आसपास मिलने की संभावना
है.
एक हिन्दी चिट्ठे के लिये यह बहुत गर्व की बात
है क्योंकि
हिन्दी पाठकों की संख्या अभी भी अधिक नहीं
है.
एक खुशी की बात यह है कि सारथी के पाठकों में
से
तीन चौथाई विदेशी हिन्दीविद्यार्थी है. ये
मुख्यतया
अमरीका, कनाडा, एवं यूरोप से पठनीय हिन्दी
सामग्री की
तलाश में सारथी पर आते है.
सारथी का एक लक्ष्य हिन्दी लेखकों को
प्रोत्साहित करना
है. अत: आप में से हरेक को मैं इस पत्र द्वारा
निमंत्रण देता
हूं कि आप अपने लेख, कविताएं, एवं चिट्ठे पर
छपने के
लिये उपयुक्त रचनाये सारथी के लिये
भेजें.
रचना किसी भी विधा में किसी भी विषय पर हो
सकती है.
यदि वे हिन्दी या हिन्दुस्तान को किसी तरीके
से प्रोत्साहित
करे तो हमें बहुत खुशी होगी. पठनीयता को ध्यान
में रख
कर 200 शब्दों से कम की रचना भेजे. अधिकतम 300
शब्द.
रचना की संख्या के ऊपर कोई प्रतिबंध नहीं है.
आप जितनी
रचनायें चाये भेज सकते हैं क्योंकि सारथी
चिट्ठे के पास
बहुत सर्वर-स्पेस है
-- शास्त्री जे सी फिलिप
हिन्दीजगत की उन्नति के लिये यह जरूरी है
कि हम
हिन्दीभाषी लेखक एक दूसरे के प्रतियोगी बनने के
बदले एक दूसरे को
प्रोत्साहित करने वाले पूरक बनें