PWD Road Blockage

2 views
Skip to first unread message

Sanjeev Goyal

unread,
Dec 6, 2025, 10:01:09 AM (20 hours ago) Dec 6
to dwarka-residents

PMOPG/E/2025/0184855


 

संबंधित विभाग : लोक निर्माण विभाग, दिल्ली

 

बाहरी मुद्रिका पर IIT द्वार संख्या 1 के सामने सेवा मार्ग पर अतिक्रमण हैयहाँ पर एक दीवार का निर्माण किया गया हैचूंकि यहाँ केवल IIT उपथित है तो संभवतया ये उन्होंने ही बनाई होगीइस दीवार के कारण इस मार्ग पर प्रवेश बाधित हैइस रुकावट को दूर करने हेतु मैं दस वर्ष से अधिक से पीडबल्यूडी को लिख रहा हूँकिन्तु हर बार वे एक से एक  नायाब बहाना बना कर इस टादेते हैंकभी कहते हैं कि अतिक्रमण हटाना MCD  का काम है, कभी तर्क है कि चूंकि अब यहाँ निकट ही मैट्रो है तो इस दीवार को हटाना मैट्रो का काम हैअब कह रहे हैं की DDA मार्किंग करेगा तब हम कुछ करेंगेयह स्पष्ट है की मोटा वेत लेने वाले अधिकारियों ने बहानों की बजाय अगर इतना दिमाग इस दीवार को हटाने में लगाया होता तो ये काम कब का हो गया होतामुझे लगता है की सभी अधिकारी पुरस्कार के योग्य हैं काम कैसे नहीं किया जाए इसके लिए सबने पीएचडी कर रखी है। 

 

अगर पीडबल्यूडी इस छोटी सी दीवार को हटाने के लायक भी नहीं है तो इतनी बड़ा विभाग सरकार ने किसलिए पाल रखा हैइनसे और  क्या उम्मीद कर सकते हैंअगर दीवार नहीं ध्वस्त कर सकते तो अनुरक्षण पर धन व्यय क्यों किया जा रहा है?  स्थल निरीक्षण कर्मी क्या करते हैं? 

 

मेरा अनुरोध है की इस कोताही से  संबंधित सभी अधिकारियों का वेतन तुरंत प्रभाव से रोका जाए तथा उनके विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाए   


--
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages