MORTH/E/2024/0017753
NH-48
राष्ट्रिय राज मार्ग 48 पर अंबियन्स मॉल से लेकर साइबर सिटी/उद्योग विहार तक तीन स्थानों पर पुलिस ने यातायात नियंत्रण के लिए स्थायी रूप से सड़क पर अवरोधक खड़े कर रखे हैं। उचित स्थान पर पक्की पटरी ना होने से पुलिस को अवरोधकों से काम चलाना पड़ रहा है। यहाँ तक की लाल बत्ती का खंबा भी किसी तरह सड़क पर खड़ा किया गया है (चित्र संलग्न) । मेरी मांग है की आवश्यकता अनुसार पटरियों की निर्माण किया जाये जिससे की पथ प्रकाश के खंबे, यातायात बत्तियाँ, पौधे व पद यात्रियों/यातायात कर्मियों के खड़े होने का समुचित प्रबंध हो सके तथा इन अवरोधकों को अन्यत्र प्रयोग के लिए हटाया जा सके।