PRSEC/E/2025/0061183
31/10/2025
संबंधित विभाग : दिल्ली नगर निगम
यह मार्ग नगर निगम की देखरेख में आता है। द्वारका से प्रारंभ होते ही इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। ये गड्ढे कम से कम छह माह से अधिक पुराने हैं, किंतु अब तक किसी भी अधिकारी ने इन्हें ठीक कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई है। परिणामस्वरूप आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि अधिकारी और पार्षद मौन हैं। यह बहुत अचरज की बात है कि निगम के स्थल निरीक्षण कार्मिक इतने महीनों से कहाँ सो रहे हैं?
इस मार्ग पर लंबे समय से 2-3 स्थानों पर जोड़ (जॉइंट) पर लगाई गई रबर पूरी तरह उखड़ चुकी है, जिससे वहां गड्ढे बन गए हैं। इन स्थानों से वाहन गुजरते समय तेज़ झटका लगता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। इसके बावजूद किसी अधिकारी के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही है।
इतनी गंभीर लापरवाही आखिर कैसे हो रही है? क्या नगर निगम में कोई देखने या जिम्मेदारी लेने वाला नहीं है? सभी अधिकारी मानो कान में तेल डालकर बैठे हैं।
अतः अनुरोध है कि इस प्रकरण की शीघ्र जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।