PMOPG/E/2025/0174958
“सरकारी आदेशानुसार जुलाई 2022 से प्लास्टिक के गिलासों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है। किन्तु पूरे द्वारका क्षेत्र में शराबियों द्वारा पार्कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर उत्पात मचाया जा रहा है। कई पार्कों में शराब सेवन के बाद प्लास्टिक गिलासों के ढेर लगाए जा रहे हैं, जिससे गंभीर गंदगी फैल रही है।
निर्देशों के अनुसार यह एमसीडी की जिम्मेदारी है कि वह अपने क्षेत्र में इस प्रतिबंध का कठोरता से पालन करवाए। इसके बावजूद शराब की दुकानों के आसपास स्थित अनेक पान की दुकानों पर प्लास्टिक गिलास खुलेआम बेचे जा रहे हैं। एमसीडी अधिकारी इस विषय में लापरवाही बरतते दिखाई दे रहे हैं। इन दुकानों पर छापेमारी कर चालान क्यों नहीं काटे जा रहे?
एमसीडी न तो पर्याप्त सफाई सुनिश्चित कर पा रही है और न ही प्लास्टिक गिलासों की अवैध बिक्री पर प्रभावी रोक लगा पा रही है। इस कर्तव्यहीनता के लिए संबंधित अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। कृपया संलग्न चित्रों का संज्ञान लिया जाए।”
मेरा अनुरोध है की एमसीडी को सख्ती से प्लास्टिक के गिलासों की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया जाए।