DDA Poor Work

13 views
Skip to first unread message

Sanjeev Goyal

unread,
Nov 18, 2024, 9:30:51 AM11/18/24
to dwarka-residents

 

DOURD/E/2024/0039556

15/11/2024 (DDA)

DDA द्वारा की जा रही मरम्मत की गुणवत्ता अत्यधिक घटिया है। कोई भी मरम्मत कुछ माह से अधिक नहीं टिकती। इतने काबिल अफसर होते हुए ये लापरवाही कैसे होती है व इससे किसको फायदा हो रहा है?

 

मैं आपको 3 उदाहरण देता हूँ

 

(1)      सेक्टर 12, भूखंड 12 के पीछे सेवा मार्ग पर लगभग एक वर्ष पूर्व कंक्रीट की सड़क का एक टुकड़ा काट कर ठीक किया गया था। कुछ ही महीनों में वहाँ गड्ढा पड़ गया जब शिकायत की गई तो उसे ठीक कर दिया गया, किन्तु अब फिर वहाँ गड्ढे पड़ गए हैं ।

(2)      सेक्टर 12 की मार्केट के प्रवेश द्वार (कोसको जिम के सामने) की मरम्मत 2-3 माह पूर्व ही हुए है किन्तु फर्श  फिर से उखड़ गया है,

(3)      चौंक यातायात बत्ती सेक्टर 18 (संख्या डी-87) के मोड़ का गड्ढा एक महीने में ही पूरा उखड़ गया है।

 

सेक्टर 12 में केन्द्रीय विद्यालय के साथ सीमेंट के सेवा मार्ग के सुध लेने वाला कोई नहीं है । कई वर्षों से इसके गड्ढे नहीं भरे गए हैं? स्थल निरीक्षण कर्मचारी करते क्या हैं ? पूरी सड़क नई नहीं बनानी केवल गड्ढे भरने हैं ?

 

हर चौंक के बीच में खड़े होने पर चारों ओर देखें तो चार पटरियों के कोने व चार सड़क के मध्य की पटरी दिखाई देंगी। पूरे द्वारका में शायद ही ऐसा कोई चौंक होगा जहां खड़े होकर ये सब आठों पक्के व साबुत नजर आएं। हर जगह आपको टूट फूट व मलबा दिखाई देगा।  

 

अभी हाल ही में सेक्टर 12 में ICICI DIRECT (मार्ग संख्या 203) के सामने सड़क की मरम्मत की गई है और पहले दिन से ही इसमें से रोड़ी उखड़नी शुरू हो गई है?  ऐसे घटिया काम को स्वीकृति देने वाले अधिकारी की जांच की जानी चाहिए।

 

एक तो कई बार शिकायत कर कर के आपके स्टाफ को जगाना पड़ता है तदुपरान्त जनता को मिलता है ऐसा घटिया काम। 

इन सभी स्थानों से सैंपल लेकर निर्माण सामग्री की जांच की जाये व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।  

DDA Potholes.pdf
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages