PMOPG/E/2025/0016090
संबन्धित निकाय : नई दिल्ली नगर पालिका परिषद
विषय : प्रयुक्त पूजन सामाग्री के निस्तारण के लिए उचित तंत्र की कमी।
शिकायत : जनसंख्या बढ़ने के साथ ही प्रयुक्त पूजन सामाग्री की बढ़ती मात्रा के निस्तारण के लिए उचित तंत्र के स्थापना की आवश्यकता बढ़ती जा रही है। नदियों में सामग्री प्रवाहित करने पर लगी रोक से इस मुद्दे का महत्त्व बढ़ गया है। पूरे नई दिल्ली नगर पालिका परिषद क्षेत्र में एक भी ऐसा केंद्र नहीं है जहां जनता इस प्रकार के सामान को पुनर चक्रण हेतु छोड़ सके। इस कारण यह जनता के लिए एक दुविधा का कारण बन गया है। NDMC को इस विषय में विचार करना चाहिए तथा सुगम स्थलों पर इस प्रकार के केंद्र ने निर्माण की योजना बनानी चाहिए। यह सुविधा ना केवल स्वच्छता को बढ़ावा देगी अपितु पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्त्वपूर्ण कदम साबित होने के साथ साथ कुछ रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेगी । इस प्रकार के केंद्र प्रसिद्ध मंदिरों के निकट जैसे की : हनुमान मंदिर, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, काली बाड़ी मंदिर मार्ग इत्यादि पर शीघ्रता से बनवाए जाएँ।